HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 14 May 2018

बदनावर में ग्रामीण छात्राओ ने मारी बाजी12वी में उन्नती प्रथम, अंबीका रहा दूसरे स्थान पर

 बदनावर में ग्रामीण छात्राओ ने मारी बाजी12वी में  उन्नती प्रथम, अंबीका रहा दूसरे स्थान पर

हैलो धार न्यूज़ पोर्टल 
धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
       बदनावर- बहु प्रतीक्षीत 12वी और 10वी के परीणाम नगर के लिये ठीक नही रहे। 12वी में बायो की छात्रा तनु प्रिया जायसवाल 437 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही जो रतनपुरा गांव की होकर उन्नती पब्लिक स्कुल में पढती है तो वही दुसरे स्थान पर चंचल संगीत्रा 426 अंक लेकर कडोदकला की होकर अंबीका आदर्श का नाम रोशन किया वही तीसरे स्थान पर आदित्य राठौर 425 अंक लेकर उन्नती स्कुल का नाम रोशन किया वही 10वी में अंबीका आदर्श की छात्रा श्रेया सुभाष जाट बोराली 93 प्रतिशत लेकर प्रथम रहे। उन्नती पब्लिक स्कुल में 10वी में कृष्णा वर्फा 461, शुषमीता निनामा 457, मानषी राहुल सिंह 449, मनिष जाधव शाकतली 448 विद्यालय में  प्रथम रहे। संस्था प्राचार्य राजेन्द्र सिंह पंवार ने 12वी कि टाॅपर तनु प्रिया जायसवाल को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी एवं यह बताया कि यह छात्रा ग्रामीण क्षेत्र से होकर बगेर काॅचिंग के पढाई करती है एवं दिनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे भी छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।  विद्यालय का रिजल्ट उत्कृष्ट रहा । 
      श्री अंबिका आदर्श उ.मा.विद्यालय का हाईस्कुल एवं हायर सेकण्डरी का परीणाम उतकृष्ट रहा कक्षा-10 वीं श्रेया पिता सुभाष जाट ने 500 में सें 466 अंक अर्जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान,अमन राठौड पिता संजय राठौड ने द्वितीय एवं विकास पिता गोर्वधनलाल पाटीदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा-12वीं में चंचल पिता आनंदीलाल सलित्रा ने 500 में से 426 अंक अर्जीत कर विद्यालय में प्रथम स्थान,हर्ष पिता गणपतलाल सोलंकी द्वितीय,सुधा पिता देवीलाल डोडीया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय का कक्षा 10 वीं का परीणाम 92 प्रतिशत एवं 12 वीं का 75 प्रतिशत रहा। कक्षा-10वीं में 23 छात्र प्रथम,19 छात्र द्वितीय एवं 06 छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं कक्षा-12वीं में 53 छात्र प्रथम,19 छात्र द्वितीय एवं 03 छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त छात्र/छात्राओ को विद्यालय अध्यक्ष  पूनमचंद पालोत्रा,गिरधारीलाल मुनीम,गणपतलाल पाटीदार,भरतलाल पटवारी,बाबुलाल बावडी वाले एवं संस्था प्राचार्य श्री कमलेश बैरागी एवं पुरे विद्यालय परीवार द्वारा बच्चो के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए शुभकामना दी गई। वही प्रताप विद्या निकेतन का बोर्ड परिक्षा परिणाम बेहतर रहा जिससे विद्यालय के विद्यार्थियो में भारी हर्श व्याप्त हैं। कक्षा 12वी के कुल 41 विद्यार्थियो में 28 प्रथम श्रेणी 11 द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण हुए दो विद्यार्थी लेपटापॅ की श्रेणी में आये। राजपाॅल सिंह डोडिया ने विद्यालय में प्रथम व कु. वर्शा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 10वी में कुल 26 में से  12 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 12 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्र्तीण हुए। कु. चेतना पाटीदार ने प्रथम स्थान व तनिसा सोलंकी ने विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेहतर परिक्षा परिणाम पर संस्था प्रमुख जी.पी.सिंह, प्राचार्य फरीदा बोहरा, डाॅ. अभिशेक सिंह ने स्टाॅफ व विद्यार्थियो को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य  की कामना की हैं। 

No comments:

Post a Comment