मातृ दिवस पर माता के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद व सेवा कर मनाया दिवस
हैलो -धार न्यूज़ पोर्टल
धार - दिनांक 13 मार्च का दिन पूरे देश में मातृ दिवस के रूप में मनाया गया ,जगह - जगह बच्चों और बड़ो ने अपनी माता के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया ,और कहीं पर नाना प्रकार के गिफ्ट भी दिए । यूं तो हमारे देश में माता को प्रथम गुरु और भगवान तुल्य माना जाता है ,किंतु मातृ दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मानित करने का अपना एक अलग ही गौरान्वित पल होता है । अपनी सगी मां को तो सभी लोग सम्मान देते हैं व आदर करते हैं, किंतु इस जहां में कुछ ऐसी माताएं भी है जिनका सब कुछ होने के बाद भी इस जहाँ में कुछ भी नहीं है ,वे आज के दिन खास तौर पर अपने या अपने जिगर के टुकड़ों की राह देखते हैं कि वह आएंगे उनके पैर छू लेंगे उनसे आशीर्वाद लेंगे और उनसे सम्मान पाएंगे। लेकिन उनकी किस्मत में वृद्धाश्रम में रहना लिखा है, जहां पर कोई उन्हें मिलने नहीं आता है । इसी मार्मिक दिल को छू लेने वाले लम्हों की पूर्ति करने का बीड़ा उठाया लायंस क्लब एवम रोटरी क्लब धार ने । मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को दोनों क्लब के सदस्यों ने धार के वृधाश्रम जाकर के वहा रहने वाली बुजुर्ग माताओं को हार पहनाकर सम्मानित किया ,और उनके चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद ग्रहण किया ,साथ ही इस मौके पर सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर निराआश्रित महिलाओं को एक-एक साड़ी भी गिफ्ट के रूप में दी और मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद लिया ,इसके बाद वृद्ध आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों को मिठाई खिलाई एवं उपस्थित बच्चों को बिस्किट के पैकेट बांटे ,इस अवसर पर लायंस क्लब एवम रोटरी क्लब के सभी सदस्यों को अपने बीच पाकर के निराश्रित लोगों के चेहरे खिल उठे ,उन्होंने सभी क्लब के सदस्यों को दिल से आशीर्वाद दिया। वही क्लब के सदस्यों ने हर सुख दुख में उनका साथ देने का प्रण लिया । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रेम रावल के साथ रोटरी क्लब के रोटे . सतीश सोनी (स्वामी जी), संजय शुक्ला , प्रदीप बाफना, सतीश चंद्र अग्रवाल ,मदन जैन (मामा ), भूपेंद्र मानावत ,अशोक तंवर ,राजेश चौहान ,राघवेंद्र शर्मा राजेश डाबी ,अक्षय राठौर आदि सदस्यगण उपस्थित थे।उक्त जानकारी क्लब के सचिन ठाकुर ने दी ।
No comments:
Post a Comment