कैलाश अग्रवाल की पुण्यतिथि पर कराया दीनदयाल रसोई में भोजन
5100 रू का दान भी किया व सपरिवार कराया भोजन
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार- लायंस क्लब धार द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से संचालित दीनदयाल अंत्योदय रसोई केन्द्र में समाजसेवी व पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष स्व. श्री कैलाश अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अग्रवाल परिवार द्वारा 450 से अधिक गरीबो को हलवा नमकीन युक्त विशिष्ट भोजन कराया।
भोजन परोसने के पूर्व परिवार के सदस्य रामेश्वर गर्ग, नवीन गर्ग, रोहित गर्ग, उमा अग्रवाल, शिल्पा गर्ग, सहित धर्मेन्द्र जोशी, नवीन जोशी अजय चौधरी, यश तिवारी, पं अशोक शास्त्री गोटु शुक्ला आदि इष्ट मित्रो ने स्व. श्री अग्रवाल के चित्र पर माल्र्यापण कर द्विप और भोग लगाया।
अग्रवाल परिवार के सदस्यों ने तीन घंटे तक रसोई में रूककर जरूरतमंदो को स्नेह पूर्वक भोजन कराया। परिवार के सदस्य नवीन गर्ग ने कहा कि रसोई में भोजन कराना बहुत सुखद लगा। लायंस क्लब से हेमा जोशी अजय थान्ट्राहटे, आशीष चौहान राजीव जोशी, सहित सभी सदस्य पूर्ण सेवाभाव से सेवाएं दे रेहे है जो सराहनीय है।
No comments:
Post a Comment