खेती लाभ का धंधा बनेगी किसान हितैषी योजनाएँ ज्यादा से ज्यादा लागु हो रही है - विधायक श्रीमती नीना वर्मा
ग्यारह दिवसीय किसान सम्मान यात्रा धार विधानसभा क्षेत्र की तिरला से प्रारंभधार,तिरला -प्रदेशभर में निकली जा रही किसान सम्मान यात्रा का धार विधानसभा क्षेत्र में ग्राम तिरला से मुख्य अतिथि धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा एंव अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री श्री उमेश गुप्ता व अतिथि जिलाउपाध्यक्ष श्री कैन्हया लाल यादव ,मोर्चा जिला महामंत्री संजय मुकाती ने प्रारंभ किया ।
सर्व प्रथम भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथि का स्वागत किया। स्वागत भाषण तिरला मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार ने दिया ,मंचासीन अतिथि में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनित मण्डलोई ,श्रीमती ममता जोशी ,किसान मोर्चा जिला मंत्री विनय पटेल ,विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा ,अशोक जाट मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमानन्द पाटीदार उपस्थित थे।
मंच से उद्बोधन देते हुए विधायक नीना वर्मा ने कहा की जब विपक्षी पार्टी सत्ता में थी तब प्रदेश के किसानो के क्या हालत थी कई घंटो बिजली का इंतजार करना पड़ता था तब कहीं जा कर बिजली मिलती थी उस समय किसानो ऋण भी 18 प्रतिशत की दर से मिलता था और अब किसान हितैषी मुख्यमंत्री आने के बाद बिजली की कोई समस्या नहीं है साथ ही किसान भाईयो को ज़ीरो प्रतिशत की दर से भी कम पर ऋण मिलता है ,मध्यप्रदेश सरकार पांचवी बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला। खेती लाभ का धंधा जब बनेगी जब किसान हितैषी योजनाएँ ज्यादा से ज्यादा लागु होगी मुख्यमंत्री जी रात -दिन किसान के बारे सोचकर रोज किसान हितैषी फ़ैसले लिये जा रहे है। जो किसान भाईयों ने सपनें में भी नहीं सोचा होगा की पिछले वर्ष जो फसल बेच चुके है उस पर भी कुछ लाभ मिल सकता है लेकिन मुख्यमंत्री जी ने 200 रुपय प्रति क्विंटल से बोनस दिया और इस वर्ष 265 रुपय बोनस मिलेगा मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में किसान भाईयों के उत्पादन पर न्युनतम मुल्य की ग्यारंटी लेकर भवान्तर योजना लागु की ,भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय जैसे की इस वर्ष उपार्जित चना ,मसूर व सरसो पर अतिरिक्त 100 रुपय प्रति क्विंटल का लाभ लगभग 250 करोड़ रुपय किसानो को मिलेगा आज आपके योगदान से प्रदेश की कृषि विकास दर औसत 18 प्रतिशत है।
किसान मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की उत्कृष्ट किसान एंव योजना हितग्राहीयो का मंच पर अतिथि द्वारा शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया जिसमें कृषक जितु पाटीदार ,मयंक नाहर ,भारत नाना ,परमानन्द नाहर ,विमल पटेल ,कृष्णा मुकाती ,राजेश पाटीदार ,कमलेश पाटीदार ,आदि किसान थे।
No comments:
Post a Comment