HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 26 April 2018

मध्यप्रदेश में अनाज, दलहन, तिलहनों का पर्याप्त उत्पादन एवं भण्डारण- कृषि राज्य मंत्री पाटीदार

मध्यप्रदेश में अनाज, दलहन, तिलहनों का पर्याप्त उत्पादन एवं भण्डारण- कृषि राज्य मंत्री पाटीदार

इन्दौर में तीन दिवसीय कृषि मेला प्रारंभ
संजय शर्मा हेलोधार न्यूज़ 
      इंदौर 26 अप्रैल, प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार ने कहा है कि मध्यप्रदेश में गेहूँ सहित अन्य अनाजों, दालों और तिलहनों का पर्याप्त उत्पादन एवं भण्डारण है। प्रदेश में कृषि विकास दर में पिछले कई वर्षों में तेजी से सकारात्मक बदलाव आया है। इसके कारण प्रदेश को पिछले कई वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर का कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त हो रहा है। इसके लिये किसानों की मेहनत और राज्य शासन की किसान हितैषी योजनाएँ सहयोगी है। पाटीदार आज यहाँ कृषि महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले के उदघाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 
       इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कविता पाटीदार, जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति के अध्यक्ष  पुरषोत्तम धाकड़, संयुक्त संचालक कृषि रेवासिंह सिसोदिया, कृषक प्रतिनिधि  छोटेलाल कुशवाह,  संतोष पाटीदार,  काशीराम पाटीदार तथा सीआईआई के  सौरभ सांगला विशेष रूप से मौजूद थे। सीआईआई द्वारा आयोजित इस मेले को सम्बोधित करते हुए श्री पाटीदार ने कहा कि मेला भारतीय संस्कृति का अंग है। मेला किसी भी तरह का हो, हमे एक-दूसरे को समझने और सीखने को मिलता है। राज्य शासन ने भी इस परम्परा को कायम रखते हुए विभिन्न वर्गों के लिये अलग-अलग मेले आयोजित किये हैं। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आये हैं। उन्होंने कृषि संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। कृषि उत्पादन और उत्पादकता बड़ी है। खेती की लागत में कमी आयी है। प्रदेश में अनाज, दलहन और तिलहन पर्याप्त उत्पादन और भण्डारण है। इस क्षेत्र में आज हम निर्यात की स्थिति में भी पहुंच गये हैं।
        जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता पाटीदार ने कहा कि मालवा में महिलाएँ भी खेती किसानी कार्य में अग्रणी हैं। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा क्रियान्वित भावान्तर योजना, किसान समृद्धि योजना से किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने किसानों से कहा कि वे कृषि से जुड़े व्यवसायों और उद्योगों से भी जुड़ें। कार्यक्रम को श्री पुरषोत्तम धाकड़, श्री रेवासिंह सिसोदिया तथा  सौरभ सांगला ने भी सम्बोधित किया। मंत्री ने मेले के विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया तथा किसानों से चर्चा की।
     सीआईआई कृषि विकास मेले-2018 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंटरनेशनल ट्रेक्टर लिमिटेड (सोनालिका), इंटरनेशनल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स (ओवेन्स कॉर्निंग), कैप्टन ट्रैक्टर, अपोलो पाईप्स, आशीर्वाद पाईप्स, एलएंडटी, सीमेंस लिमिटेड, रिवुलिस, यारा फर्टिलाइजर्स, बुल मशीन प्राइवेट लि., एआरबी बियरिंग्स, आइस मेक रेफ्रिजरेशन लि., सुपरफिल प्रोडक्टस, वीएनआर नर्सरी, बायोकेयर (इंडिया) प्रा.लि., राज यूनोकल लिमिटेड, सोना पम्प, डॉल्फिन प्लास्ट, पद्मांशा टैक्नोलॉजी, कंटैंक सिस्टम, सुचेत एग्रो एलएलपी जैसे प्रमुख उद्योग ब्रांड्स अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे है।

No comments:

Post a Comment