कमलनाथ ,सिंधिया ,जीतू पटावरी , बाला बच्चन, रावत, चोधरी के प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त होने बुन्देला सर्मथको में हर्ष
धार-.आज दिनांक 26/04/2018 कोआगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहुलगाँधी ने मध्यप्रदेश काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष पद प रवरिष्ठ सांसद पुर्वकेन्द्रीय मंत्री कमलनाथजी के नियुक्त होने पर युवानेता कुलदीप सिंह बुन्देला ने नाथ के निवास स्थान एक तुगलक रोड़ नईदिल्ली पर पहुचकर मिठाई खिलाते हुए बधाई दी एंव बुन्देला के निर्देश पर नाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एंव ज्योतिरादित्य सिंधीया चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष , जितुपटवारी , बाला बच्चन , रामनिवासरावत , सुरेन्द्र चोधरी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त होने पर बुन्देला सर्मथको ने धार जिला कांग्रेसकार्यालय बस स्टेण्डपर एकत्रित होकर धार शहर में रैली के रूप में निकलकर बस स्टेण्ड,बोहराबाखल , आन्नदचैपाटी , धानमण्डी , मोहनटाॅकीज, घोड़ा चौपाटी ,पर फटाके फोड मिठाई वितरित कर खुशीयाँ मनाई गई। इस अवसरपर मुख्य रूप से पूर्व शहरकांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह डंग , प्रमोद सेनापति , बिहारी डोडीया, शकील खान ,राजेन्द्रबुन्देला, गोटू शुक्ला ,अजयसिंहठाकुर , ऋिषि भार्गव, ईष्वरठाकुर , करीम कुरेशी ,लोकेश मकवाना , मुकेश सिसोदिया ,जयदिप सिंह बुन्देला ,शहीद पहलवान , मुकुलदीप सिंह बुन्देला, कलीमकुरेशी , डाॅ. जाहीद , रमजान ,अशोक लसुडीया ,किशोर सोलंकी रूपसिंहलबरावदा, विरेन्द्र सिंह, प्रवीण ठाकुर, अफजल भाई , विकास राठौड सहित सेकडों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थितथे ।
उक्तजानकारी युवककांग्रेस पूर्व उपाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर(एडव्होकेट) ने दी।
No comments:
Post a Comment