HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 20 April 2018

रोजगार की पढ़ाई, चले आई टी आई एवं रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

रोजगार की पढ़ाई, चले आई टी आई एवं रोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

संजय शर्मा हेलोधार न्यूज़ 
        धार, 20 अप्रैल, शासकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्था, धार में आज 20 अपै्रल 2018 को रोजगार की पढ़ाई, चले आई टी आई एवं रोजगार मेले का आयोजन आई टी आई परिसर मेें किया गया, जिसमें सांसद श्रीमति सावित्री ठाकुर एवं विधायक श्रीमति नीना विक्रम वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही ।  
           कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक श्रीमति नीना विक्रम वर्मा के कर कमलों द्वारा सरस्वती जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।  उन्होने कहा कि रोजगार की पढ़ाई चले आई टी आई अभियान के संबंध बताया गया कि शासन की इस योजना का लाभ जिेले के युवा आई टी आई से प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ  उठायें क्योंकि जिले में सबसे बड़े औद्योगिक क्षे़त्र पीथमपुर के साथ-साथ बग्गड़ उज्जैनी, हातोद औद्योगिक क्षेत्र भी हमारे धार जिले में ही है । 
          कार्यक्रम में सांसद  श्रीमती सावित्री ठाकुर ने भी पीथमपुर बग्गड़ उज्जैनी, हातोद औद्योगिक क्षेत्र भी हमारे धार जिले में होने से धार जिले के युवाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाने की बात कहीं । 
             कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति प्रीतिबाला सस्ते द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई । आई टी आई में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी श्री जितेन्द्रसिंह बदनोरा द्वारा प्रस्तुत की गई । रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें  पीथमपुर की 04 कम्प्नियाॅं आयसर, महिमा टेक्सटाइल, कमिंस टर्बों,  जी फोर एस सिक्युरिटी द्वारा 30 प्रषिक्षणार्थियों का चयन किया ।
              स्वागत भाषण  श्री ए के राजोरिया द्वारा दिया गया एवं मंच संचालन श्रीमति अरूणा बोड़ा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की समाप्ति पर  प्रदीप मुधकर प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया  । 

No comments:

Post a Comment