ग्राम स्वराज योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खेरवास का चयन
हेलोधार न्यूज़
धर्मेंद्र अग्निहोत्री बदनावर
बदनावर - पंचायत राजमंत्रालय भारत सरकार द्वारा दिनांक 14/04 से 05/05 तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत एक विशेष प्रयास ऐसे गांव के लिये किया जाना है जहां निर्धन आवासरतों की संख्या अधिक है। प्रदेश भर में ऐसे 404 गांव का चयन किया गया है जिसमें बदनावर जनपद पंचायत के ग्राम खेरवास का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है। इस विशेष अभियान के अंतर्गत 07 कार्यक्रमों का युनिवर्सल कवरेज किया जाना है।
1.प्रधानमंत्री उज्जवा योजना, 2. सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना) 3. उजाला योजना, 4. प्रधानमंत्री जनधन योजना, 5. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, 6. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, 7. मिशन इन्द्रधनुष। इसी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत दिवस मनाया गया। ग्राम खेरवास में भारत सरकार की ओर से श्री एस.के.गुप्ता सा. उपसचिव वित्त मंत्रालय भारत सरकार एवं श्री विश्वजीत साहा अपर सचिव सामाजिक न्याय अधिकारिता भारत सरकार उपस्थित हुए। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्राम में आयोजित प्रभातफेरी में हिस्सा लिया। साथ ही ग्राम की सडकों की सफाई कर श्रमदान किया। इसके पश्चात् ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जहां पर सातों कार्यक्रमों से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं से संबंधित पात्रता, लक्ष्य, उपलब्धि की जानकारी भारत सरकार के अधिकारियों को दी। ग्राम सभा में अधिकारियों द्वारा ग्राम जनता से एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से सीधे प्रश्न कर आमजन की कई जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर गुप्ता जी द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामवासियों से कम से कम कचरा पैदा करेने पाॅलीथिन का उपयोग बंद करेने और शासन की योजनाओं में सबका बराबर का योगदान देने की बात कही ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रजनीश जी मालवीय स्वागत भाषण प्रदीप पाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बदनावर द्वारा दिया गया। ओ.पी. आनंद एल.डी.एम.अग्रणी जिला बैंक, गणेश सेन जिला समंवयक स्वच्छ भारत मिशन, दिलीपसिंह पंवार पंचा.समं.अधि., प्रदीप जैन खाद्य अधिकारी, शर्मा जी अभियंता म.प्र.विद्युत मंडल मुलथान, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अखलाख मो. मंसूरी द्वारा. किया गया एवं आभार सतीशदत्त शर्मा सहा.परियोजना अधिकारी ने माना
No comments:
Post a Comment