HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 25 April 2018

धार कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में भावांतर उपार्जन संबंधी बैठक सम्पन्न

धार कलेक्टर सिंह की अध्यक्षता में भावांतर उपार्जन संबंधी बैठक सम्पन्न 

हेलोधार न्यूज़ पोर्टल 
      धार, 25 अप्रैल 2018 कलेक्टर  दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में भावांतर उपार्जन की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी  गोले, उप संचालक कृषि  जामरे, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलेन्द्र निगम सचिव कृषि मण्डी, उपायुक्त सहकारिता, मार्कफेड, वेयर हाउसिंग काॅर्पोरेशन, एम.पी. एग्रो, नाप-तौल के अधिकारीगण मौजूद थे। 
       बैठक में बताया गया कि समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन/भांवातर-2018 योजनान्तर्गत अब तक कुल 36 हजार 728 किसानों द्वारा गेहूॅं के लिए पंजीयन कराया गया है। इसी प्रकार चना के लिए 13 हजार 287, मसूर के लिए 1469 एवं सरसों के लिए कुल 26 किसानों द्वारा अपने पंजीयन कराए गए है। इसी प्रकार लहसुन में अब तक कुल 17 हजार 390 किसान एवं प्याज के लिए 9 हजार 631 किसानों द्वारा पंजीयन कराए गए है। जिले में गेहूॅं उपार्जन हेतु कुल 83 खरीदी केन्द्र स्थापित किए गए है तथा चना, मसूर, सरसों के उपार्जन के लिए कुल 7 खरीदी केन्द्र मंडियों में स्थापित किए गए है। गेहूॅं उपार्जन का कार्य 15 मार्च से प्रारंभ होकर 15 मई 2018 तक किया जायेगा। चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 11 अप्रैल से प्रारंभ होकर 9 जून 2018 तक किया जावेगा। योजनान्तर्गत लहसुन की विक्रय अवधि 10 अप्रैल से 31 मई 2018 तक जिले की अधिकृत मंडी बदनावर एवं राजगढ़ में की जा रही हैं। प्याज की विक्रय अवधि 16 मई से 30 जून 2018 तक रहेगी।
3 लाख 35 हजार 846 पात्र परिवारों के आधार नंबर फीडिंग 
       बैठक में कलेक्टर  सिंह ने आधार पंजीयन की समीक्षा की गई। बताया गया कि जिले के विभिन्न श्रेणियों के कुल 3 लाख 69 हजार 061 पात्र परिवार है। जिसमें से 3 लाख 35 हजार 845 परिवारों के आधार नंबर फीडिंग की जा चुकी है, जो कि 91 प्रतिषत है। इसी प्रकार जिले में कुल 17 लाख 80 हजार 815 पात्र परिवार के सदस्य है, जिसमें से 13 लाख 56 हजार 435 सदस्यों की आधार सीडिंग की जा चुकी है, जो कि 76 प्रतिशत है।
उज्जवला योजना में धार जिला संभाग में प्रथम स्थान पर 
       बैठक में उज्जवला योजना की समीक्षा की गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत जिले में कुल 39 गैस एजेंसियों द्वारा के.वाय.सी. हेतु 1 लाख 29 हजार 305 फार्म दर्ज किए गए है। इसमें से 1 लाख 4 हजार 584 हितग्राहियों को कनेक्शन जारी किए जा चुके है। साथ ही 56 हजार 403 हितग्राहियों द्वारा गैस रिफिल किए जा चुके है। इस हेतु जिले का प्रदेश में चतुर्थ स्थान रहा है, जबकि जिले का संभाग में प्रथम स्थान रहा है।

No comments:

Post a Comment