HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 25 April 2018

मालवीय समाज का समूहिक विवाह 7 जोड़े बंधे परीणय सूत्र में

मालवीय समाज का समूहिक विवाह 7 जोड़े बंधे परीणय सूत्र में 

धर्मेंद्र अग्निहोत्री
 हैलो -धार न्यूज़ बदनावर
    बदनावर- मालवीय बलाई समाज सामूहिक विवाह समिति बेगंदा के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया उक्त कार्यक्रम में सात जोड़े परिणय सूत्र में बंधे समाज के द्वारा यह 18 वा सम्मेलन था सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत सदस्य परमानंद पाटीदार धर्मेंद्र चौहान संभाग महासचिव बलाई समाज एवं समंदर सिंह जी समाजसेवी दिलीप जी पाटीदार एवं अन्य समाज सेवक कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम के अध्यक्ष रामचंद्र जी मालवीय के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया पंडित चंद्र नारायण जी पंड्या के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया कार्यक्रम के संयोजक शंकर लाल जी मालवीय सेवानिवृत्त मुख्य कार्य अधिकारी के द्वारा वर वधु को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की एवं सुखमय दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया की कामना की समिति के द्वारा उपहार स्वरूप पलंग बिस्तर 21 बर्तन मंगलसूत्र चांदी का आदि दिए गए कार्यक्रम का संचालन रजनीश मालवीय ने किया कार्यक्रम में केशुराम जी हेमराज जी राधेश्याम जी हीरालाल जी गोवर्धन लाल जी राधा कृष्ण जी राम प्रकाश जी अनोखी लाल जी रतन लाल जी आनंदीलाल जी वसन्ती लाल जी तोलाराम जी बृज लाल जी धर्मेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का आभार जितेंद्र मालवीय के द्वारा किया।

No comments:

Post a Comment