HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 28 April 2018

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह समाज को नव निर्माण देता है

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है वह समाज को नव निर्माण देता है

धर्मेंद्र अग्निहोत्री बदनावर 

       बदनावर- उक्त सारगर्भित विचार स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता श्री दिनेश कुमार सोनी के सेवानिवृत्ति पर उनके अभिनंदन समारोह में बदनावर अनुवीभागीय अधिकारी हरेन्द्र नारायण  ने व्यक्त किए समारोह में इंदौर संभाग के शिक्षा विभाग संयुक्त संचालक जितेंद्र शर्मा  अतिथि के रुप में उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर ने की प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजन के साथ दीप प्रज्वलन कर समारोह की शुरुआत की यह विदाई समारोह संकुल केंद्र बदनावर के समस्त प्राथमिक माध्यमिक एवं हायर सेकेंडरी उत्कृष्ट और मॉडल स्कूल के शिक्षक द्वारा रखा गया इस अवसर पर संकुल केंद्र के समस्त शिक्षकों के द्वारा अतिथि द्वारका पुष्पहारों से स्वागत किया गया पश्चात  स्वागत उद्बोधन संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर ने प्रदान कर  सोनी के जीवन पर भी प्रकाश डालाए लोगों ने अपने विचार रखें ए जेण्के शर्मा जी ने सेववनिवृति पर गणक जगदीश सोलंकी के प्रयासों की प्रंशसा के साथ पेंशन आर्डर ;पी पी ओण्द्ध  एवं अन्य सत्व के आर्डर भी प्रदान किए। जे के शर्मा ए प्राचार्य व गणक के  प्रयासों पर शिक्षकों ने करतलध्वनि से धन्यवाद दिया। श्रीमती ज्योति जोशीए कैलाश चौधरी जिलाध्यक्ष संयुक्त मोर्चा धारए शुक्ला प्राचार्य कानवन ने भी विचार रखे। अतिथि करकमलो द्वारा  सोनी जी का साफा बांधकर शाल श्रीफल के साथ अभिनंदन पत्र भेंट कर उन्हें भेंट स्मृति उपहार देकर सम्मानित किया उनकी दीर्घ सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद दिया इस अवसर पर उनके  शिक्षक साथियों ने भी अपनी ओर से डी के सोनी को कई स्मृति चिन्ह एवं भेंट प्रदान किए  जगदीश सोलंकी एवं उनकी माता सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती मीरा सोलंकी द्वारा अपने परिवार की ओर से भी  सोनी व  श्रीमती सोनी के संपूर्ण परिवार का सम्मान किया और उन्हें भेंट प्रदान की पश्चात सभी का स्नेह भोज रखा गया ।इस अवसर पर बदनावर तहसील के ढोलाना हायर सेकेंडरी प्राचार्य श्रीमती साधना श्रीवास्तवए मुरड़का हाईस्कूल प्राचार्य श्रीमती जैनए समस्त प्रधानाध्यापक शिक्षकए अध्यापक गणए अतिथि शिक्षक गणए जनशिक्षकएसेवानिवृत्त शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे आभार जनशिक्षक नवीन शर्मा ने माना । 


No comments:

Post a Comment