रंग मंच की दुनिया में छाप छोड़ कर बदनावर का नाम प्रदेश में रोशन कर रहा कुणाल उपाध्याय
धर्मेन्द्र अग्निहोत्रीहेलोधार बदनावर
बदनावर- रंग मंच की दुनिया में अपनी कला का लोहा मनवा चुके कलाकार छात्र जिन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बदनावर के प्राइवेट सकूल उन्नति पब्लीक स्कुल से शुरू की थी होनहार कलाकार बालक कुणाल उपाध्याय मध्यम वर्गीय प्रतीष्टिथ परिवार मुकेश उपाध्याय पेंटर का बालक हे जिसने मशहूर फिल्मकार केण् केण् मेनन के साथ उनकी फिल्म एएलवऑल में एक अहम रोल निभाया है फ़िल्म में कुणाल ने उनके बचपन के दोस्त का रोल निभाया है कुणाल ने अपने अभिनय की शुरुवात 2015 को अभिनव रंग मंडल में तरुण सागर जी के ऊपर आधारित एक नाटक में मुख्य रोल करके की थी ओर पहली बार से ही अपनी एक्टिंग के बल पर सब का दिल जित लिया था कुणाल को बचपन से ही एक्टिंग का शोक था इंदौर में अपनी बी ई की पढ़ाई के दौरान भी वह अभिनव रग मण्डल गांधी हाल के साथ जुड़ कर नाटकों में भाग लेने लग गया था उसने अपने ग्रुप के साथ पल्स पोलियोए टीकाकरणए बेटी बचाओ बेटी पड़ाओए पानी बचाओए स्वच्छता भारत अभियानए जैसे सरकारी नुक्कड़ नाटक कई शहरों में भी किये
अभी हाल ही में चंडीगढ़ में भिगरूप के साथ नाटक के दौरान खूब वाह वाही लुटी और पंजाब के राज्य पाल श्री कप्तान सिंह जी सोलंकी साहब ने राज भवन बुला कर पूरी टीम की पीठ थपथपाई कुणाल स्कूल के दिनों में भी होने वाली एक्टिविटी में भाग लेता था कुणाल उपाध्याय बदनावर के कलाकार मुकेश उपाध्याय का पुत्र है और समाज सेवी श्री गिरजकांत जी उपाध्याय का पोता हे कला उसे पारिवार में विरासत में मिली है पूरा परिवार बदनावर के धर्मिक एव सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी रहता हे परशुराम जयंती पर ब्राम्हण समाज द्वारा भी सम्मान किया गया
No comments:
Post a Comment