वही राष्ट्र मजबूत बनता है जिसके नागरिक शिक्षित होते है - विधायक शेखावत
धर्मेंद्र अग्निहोत्रीहैलो -धार न्यूज़ बदनावर
बदनावर - शासन का निःशुल्क साइकिल वितरण का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्र में जाने वाले बालक बालिका उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहे साइकिल का उपयोग कर प्रतिदिन स्कूल जाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपना जीवन एवं देश का नवनिर्माण विद्यार्थी करें । उक्त विचार मध्यप्रदेश शासन शिक्षा विभाग की जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट एवं शासकीय मॉडल स्कूल बदनावर में विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक भंवर सिंह शेखावत ने व्यक्त किए कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल खालिद बादशाह नगर परिषद शिक्षा समिति अध्यक्ष समरोह के विशेष अतिथि शरजनीश मालवीय परमानंद पाटीदार जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह पवार फुंदा बापू उपाध्यक्ष नगर परिषद बदनावर प्रजेंद्र भट्ट नगर भाजपा अध्यक्षए ओपी बन्ना जनपद पंचायत सदस्य नरेंद्र राठौड़ मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग महामंत्री थे। प्रारंभ में अतिथी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पूजन कर समारोह का शुभारंभ किया सभी अतिथियों का पुष्पहारों से संस्था प्राचार्य विक्रम सिंह राठोर मॉडल स्कूल प्रभारी दयाराम चौहान शिक्षक रियाज शेखए सायकल योजना प्रभारी अशोक सारण मदनलाल ओहरी जी एल सिर्वी श्रीमती रेशमा कुरैशी जितेंद्र शर्मा मनोज मंडलोई विरेन्द्रसिंह चंद्रावत ने किया स्वागत उद् बोधन विक्रम सिंह राठौर प्राचार्य ने दिया। इस अवसर पर रजनीश मालवीय ओण्पीण् बना ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। व अतिथियों के करकमलों से उत्कृष्ट विद्यालय के 73 एवं माँडल स्कूल के 26 विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिलें प्रदान की गई। आभार प्रभारी अशोक सारण ने व संचालन प्रदीप पांडेय् ने किया।
No comments:
Post a Comment