HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 2 April 2018

6 करोड़ की लागत का होम राशन फैक्ट्री भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

6 करोड़ की  लागत का होम राशन फैक्ट्री भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन 
6 करोड़ की  लागत का होम राशन फैक्ट्री भवन का विधायक ने किया भूमिपूजन

 संजय शर्मा संपादक हैलो-धार    
        धार- धार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत देलमी में 6 करोड़ की लागत से बनने वाले टेंक होम राशन फेक्ट्री के भवन का भूमिपूजन सोमवार को क्षैत्रीय विधायकश्रीमती नीना विक्रम वर्मा द्वारा किया गया। इस परियोजना में 6 करोड़ के  भवन के अलावा 1.5 करोड़ की लागत की मशीनरी रहेंगी। करीब 6 माह में भवन बनकर तैयार हो जाएगा। इस योजनांतर्गत टेंक होम राषन फेक्ट्री का पुरे म.प्र. में केवल 7 जिलों में निर्माण किया जा रहा। 
       टेंक होम राशन फेक्ट्री में स्वंय सहायता समूह द्वारा पोषण आहार निर्माण किया जाएगा। इसमें 25 हजार मेट्रीक टन पोषण आहार तैयार कर आसपास के 5 जिलों में अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खण्डवा व धार जिले में पोषण आहार वितरीत होगा।
        कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नीना वर्मा ने बताया कि इस परियोजना से ग्राम देलमी एवं आसपास के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबुत होगी। 
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिलीप पटेल, सरपंच गेंदालाल पंचानिया, उपसरपंच विजेन्द्रसिंह ठाकुर, नारायण चैधरी, लाखन सर, कमलसिंह, मिट्ठुलाल चावड़ा, गोपी कामदार, कीर्तीमान पटेल, राजकुमारी पंवार, आर.ई.एस. के एस.एस. पंवार, निर्मल पाटीदार, कमलेष पाटीदार, सी.ई.ओ. जनपद श्री माधवाचार्य, एन.आर.एल.एम. के प्रमोद दुसाने आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment