HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 23 April 2018

21 लाख के विकास कार्यो का धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने किया भूमि पूजन

21 लाख के विकास कार्यो का धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने किया भूमि पूजन
विकास किया है विकास करेंगे-नीना वर्मा

संजय शर्मा
 हेलोधार न्यूज़ पोर्टल 
            धार - दिगठान/धार विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा ने ग्राम अचाना एवं मुंडाना में सोमवार को विकास कार्यो का भूमि पूजन करते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास को केंद्र में रख कर ही कार्य करती है। हमने धार विधानसभा के विकास के लिए कई कार्य किये है और आगे भी करते रहेंगे,प्रदेश और केंद्र की सरकार गांव गरीब और किसानों के लिए कई योजना बना कर लाभ पहुंचा रही है, 21 करोड़ की लागत से अचाना से सागौर,सुलावड़,सिपराज तक बनने वाले मार्ग की जानकारी दी साथ ही विधायक ने ग्राम अचाना में तालाब की पाल से नदी तक 7 लाख रूपये,ग्राम मुंडाना में राम मंदिर से भगवान सिंह के घर तक 10 लाख रूपये तथा मैं रोड से मुक्तिधाम तक 4 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया।
         इस अवसर पर दिगठान मंडल अध्यक्ष विनीत मण्डलोई,पीथमपुर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी,वरिष्ठ नेता अमृत रघुवंशी,मंडल महामंत्री नारायण पटेल,जनपद सदस्य हकीम सिंह मंडल मंत्री राकेश तंवर,दीपक यादव पिछड़ावर्ग मोर्चा जिला महामंत्री अमीरचंद पटेल,सरपंच नानबाई गंगाराम,उपसरपंच राकेश झाला,भारत सिंह देवड़ा,कैलाश कामदार,प्रेम पटेल,लाखन अटकवाल,विनोद चौधरी,दीपक रघुवंशी,सचिव दशरथ जाट आदि कई कार्यकर्त्ता ग्रामवासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment