क्षेत्रीय मेवाड़ा गायरी समाज के 19 नवयुगल परिणय सुत्र में बंधे
धर्मेन्द्र अग्निहोत्री बदनावर से सवांददाता
बदनावर- क्षेत्रीय मेवाड़ा गायरी चौधरी समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 18 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ग्राम मनासा में किया। पंडित शंभूलाल शुक्ला लोहारिया एवं सहयोगी पंडित अशोक उपाध्याय खेरोद के आचार्यत्व में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम में पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, कुलदीप सिंह शेखावत, सुनील मोदी, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णुप्रसाद चौधरी, कांग्रेस जिला महामंत्री भंवरसिंह सिसोदिया, पूर्व कांग्रेस सेवा दल संगठन मंत्री ओमप्रकाश पांडे, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनीष बोकड़िया आदि ने परिणय बंधन में बंधे वर.वधू को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद राजूखेड़ी ने कहा कि सामूहिक विवाह से समय धन और फिजूल खरचे की बचत होती हैए समाज द्वारा यह पहल की गई है जो सराहनीय हैए ऐसे आयोजन सभी समाज को करना चाहिए। गायरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु प्रसाद चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा प्रदेश में सभी समाज जनों सें सामूहिक विवाह आयोजन की अपील की गई थीए जो समाज द्वारा मेरी अपील को अमल में लाकर जगह.जगह समाज में आयोजन किए जा रहे हैंए जिससे समाज में जागरूकता आई है और समाज में संगठन मजबूत हुआ है। इस अवसर पर समाज के सामूहिक विवाह समिति के सदस्य एवं आसपास क्षेत्र के समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
कांग्रेस नेता अमित जैन का जन्मदिन मनाया
बदनावर कांग्रेस के सुमधुरभाष नेता व अपनी सरल व्यक्तित्व के कारण सभी के दिलो पर राज करने वाले यश कालेज के संचालक अमित वीक्की जैन का जन्म दिन कांग्रेस कार्य करताओ ने बड़ी ही धूम धाम गोशाला पहुच कर मनाया सर्वप्रथम गो माता को तिलक निकाल व् पुष्प माला पहना कर पूजन किया इसके बाद गो माता को चारा खिला कर गो माता का आशीर्वाद लिया दक्ष प्रजापति समाज के सम्मेलन में भी सामिल हुवे वर वधु को आशीर्वचन देकर सामूहिक कन्या दान के रूप में 5100 रुपे काक चेक प्रदान किया
बड़ी संख्या में वरिष्ठ जन लाडले नेता को बधाई देने पहुचे अशोक सोनी, संदीप चंद्रावतए लोकेन्द्र सिह, धर्मेन्द्र यादव, यशपाल सिह सिसोदिया, गोपाल गुर्जर, मयंक सिसोदिया, महिपाल सिह, कृष्णा पंवार, आदि गो भक्त उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment