HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 8 March 2018

धार की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती पुष्पा शर्मा लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

धार की वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती पुष्पा शर्मा लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

    धार- वूमन्स प्रेस क्लब, मप्र का नेशनल टॉक शो एवं मीडिया अवार्ड समारोह सांसद एवं अभिनेत्री रूपा गांगुली के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अभिनेत्री पूनम झंवर एवं सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ सोनाली दुबे विशेष रूप से उपस्थित थी। कार्यक्रम में इलना की पूर्व महासचिव तथा धार जिला पत्रकार संघ की संरक्षक श्रीमती पुष्पा शर्मा को लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। जानकारी देते हुए जिला पत्रकार संघ के प्रवक्ता दीपक जैन ने बताया कि कार्यक्रम में नई दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार मंजरी चतुर्वेदी, कंचन डोगरा एवं पिनाज त्यागी ‘आधी आबादी का सच’ विषय पर आयोजित टॉक शो में अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर विशिष्ट योगदान देने वाली महिला पत्रकार केएस शाइनी, आरती शर्मा, मालविका चंद, विनी अग्रवाल, करिश्मा कोतवाल, डॉ दीपा वंजानी, अनुकृति श्रीवास्तव, अंतिमा विश्वकर्मा, नम्रता बुंदेला, नासिरा मंसूरी, विनी आहूजा, प्रणिता विश्वकर्मा, नेहा जोशी मराठे, रूचि गोयल एवं वैशाली व्यास को शाल-श्रीफल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।                इस अवसर पर बाल कलाकार बेबी मंत्रिता शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मंजरी जैन, मेधावी छात्रा डाॅ. शिराली रूनवाल और कबड्डी प्रशिक्षक दर्शना वाकडे को अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्थानीय प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित गरिमामय समारोह के आरंभ में वूमन्स प्रेस क्लब, मप्र की अध्यक्ष शीतल राॅय ने स्वागत उद्बोधन दिया। अरविंद रंजन सर ने राष्ट्र भक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सुनयना शर्मा ने किया। आभार स्नेहा चौहान ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बडी संख्या में मीडियाकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment