कृषि उपज मंडी समिति का छत्तीसवा व सेतीसवां ड्रा संपन्न अंबाराम रहे विजेता कृषक
सवांददाता बदनावर से धर्मेन्द्र अग्निहोत्री
बदनावर- बदनावर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा नर्मदा जयंती बलराम जयंती अंतर्गत नवम बम्पर ड्रा तथा कृषि विपणन पुरस्कार योजना का 36 व 37 वा ड्रॉ निकाला गया नन्ही बालिका खुशी पिता मोहन सिह वास्केल द्वारा ड्रॉ खोला गया जिसमे अश्व शक्ति 35 एचपी ट्रेकटर ग्राम बदनावरके कृषक अम्बाराम पिता गुलाब जी को खुला अन्य पुरुस्कार मे रामगोपाल रणजीतलाल 21000 परमानंद बालमुकुंद 15000 महेंद्र प्रताप सिंह फतेसिह 15000 नारायन रतनलाल 11000 गोविंद भागीरथ 11000 प्रमोद कुवर जंगबहादुर सिंह 11000 सुनीता चंपालाल 5000 मुकेश भैरूजी 5000 भेरूलाल हीरालाल 5000 आनंदेश्वर महादेव 5000 रणछोड सुंदरलाल 21000 विक्रम रामसिंह 15000 रामचंद्र भागीरथ 15000 बालमुकुंद रामलालजी 11000 आनंदीलाल रतनलाल 11000 लक्ष्मण गणपतजी 11000 बाबूलाल हीरालाल 5000 भूपेंद्रसिंह धनसिंह 5000 रामेश्वर राधेश्याम 5000 सुरेश रतन लाल 5000
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष अमर सिंह मुनिया द्वारा की गई सर्वप्रथम मुनिया द्वारा भगवान बलराम जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया मंडी समिति के सदस्य नारायण कामदार इंदर सिंह सोलंकी ईश्वरलाल पाटीदार राधेश्याम हारोड क्रषक तुलावटी हम्माल तथा मंडी कर्मचारी उपस्थित है स्वागत भाषण मं डी सचिव वसुनिया द्वारा दिया जा कर शासन द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही कृषि विपणन पुरस्कार योजना कृषि योजना तथा कृषि मंडियों में उपलब्ध सुविधा व कार्य योजना की जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन दिलीप सिह चौहान द्वारा किया गया आभार महेन्द्र्प्र्ताप सिह झाला ने माना
No comments:
Post a Comment