HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 28 March 2018

प्रदेश सरकार की योजनाएँ समाज के हर वर्ग को लाभकारी सिद्ध हो रही है-विधायक श्रीमती नीना वर्मा

किसान सम्मान यात्रा की तैयारी को लेकर धार विधानसभा क्षेत्र की बैठक संम्पन 

प्रदेश सरकार की योजनाएँ समाज के हर वर्ग को लाभकारी सिद्ध हो रही है-विधायक श्रीमती नीना वर्मा 
किसान सम्मान यात्रा में  एक -एक किसान इस यात्रा से जुड़े - श्री प्रेम नारायण पटेल
       धार -किसान सम्मान यात्रा की तैयारी को लेकर धार विधानसभा क्षेत्र की बैठक संम्पन, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रेम नारायण पटेल ने बताया कि किसान सम्मान यात्रा 1 अप्रैल को मथुरा से भगवान श्री बलदाऊ मंदिर में पूजा अनुष्ठान के साथ आरंभ होगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह मस्त, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद श्री अजयप्रताप सिंह भगवान बलराम का पूजा-अर्चन कर यात्रा की विधिवत शुरूआत करेंगे। यात्रा दोपहर 1 बजे मुरैना में प्रवेश करेगी, जहाँ यात्रा का ऐतिहासिक भव्य स्वागत मुरैना जिले के माननीय विधायकगणों एवं पार्टी व मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
    उन्होंने बताया कि 2 और 3 अप्रैल को सभी जिला मुख्यालयों पर जिला अध्यक्ष द्वारा यात्रा की पूजन सामग्री समारोहपूर्वक ग्रहण की जायेगी। किसान सम्मान यात्रा की पूजन सामग्री विधानसभा प्रभारियों को 4 अप्रैल को सौंपी जायेगी। 5 अप्रैल को सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मान यात्रा प्रारंभ की जायेगी।इसी प्रकार धार जिले की सातो विधानसभा क्षेत्र में एक -एक किसान रथ रहेगा , किसान सम्मान यात्रा का आयोजन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक के नेतृत्व में किया जायेगा। यात्रा का समापन 15 अप्रैल को सभी विधानसभाओं पर समारोहपूर्वक किया जायेगा। सम्मान यात्रा 11 दिवसीय होगी जो 5 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगी। प्रत्येक विधानसभा स्तर पर निकलने वाली यात्रा में ग्रामीणजन रथ में भगवान बलदाऊ का चित्र, हल, यमुना का पुनीत जल कलश और ब्रज भूमि की पावन रज का विधि विधान से पूजन करेंगे। यात्रा के प्रभारी और प्रमुख वक्ता ग्राम चौपाल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा किसानों के हित में किये गये निर्णयों के साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करायेंगे।यात्रा का समापन जिले की प्रत्येक विधानसभा मुख्यालय पर होगा।
    धार विधायक नीना वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की आगामी 6अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस आ रहा है जो प्रत्येक कार्यकर्ता बूथ स्तर मनाए और सरकार की जन हितैषी योजनाओ का प्रचार -प्रसार करें ,जो किसानों ने कभी नहीं सोचा था की उसे पिछले वर्ष बेचे हुए गेहूं पर प्रति क्विंटल दो सौ रुपए बोनस मिलेगा वह मुख्यमंत्री जी ने करके दिखाया मुख्यमंत्री जी की योजनाएँ समाज के हर वर्ग को लाभकारी सिद्ध हो रही है।
      बैठक में मुख्यरूप से धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री जगदीश जाट ,पूर्व विधायक श्री करण सिंह पंवार ,जिला जिला महामन्त्री उमेश गुप्ता ,डॉ शरद विजयवर्गीय ,श्री अजय कुशवाह ,भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ,ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, मोर्चा जिलामहामंत्री  मुकाती , धार नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कलीचरण सोनवानिया ,ममता जोशी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। यह जानकारी भाजपा किसान मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी ।

No comments:

Post a Comment