अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारीशक्ति का हुआ सम्मान
महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग धार द्वारा सम्मान समारोह किया गयासंजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
धार- आज अंन्तर्राष्ट्रिय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ मिलन महल धार में किया गया।
कार्यक्रम शुभारम्भ जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जेसी सुनहरे, जिला पंचायत धार अध्यक्ष श्रीमती मालती मोहन पटेल, अपर जिला न्यायधीश श्री डाॅ. कुलदीप जैन , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रविन्द्र चैधरी , अपर कलेक्टर डी. के. नागेन्द्र धार द्वारा देवी सरस्वती मे सम्मुख दीप प्रज्जवलीत कर किया गया ।
स्वाग्त उद्बोधन जिला कार्यक्रम अधिकारी विक्रान्त दामले के द्वारा किया गया ,आईसीडीएस मिशन एवं महिला सशक्तिकरण की योजनाओ के संबंध में जानकारी भी दी गई। डाॅ. कुलदीप जैन द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न महिला संबंधी योजनाओ पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम मेें पुलिस विभाग की सर्वश्रैष्ठ महिला अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग , जिला कोषालय एवं अन्य विभागो की महिला कर्मचारियों का मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम मेें कुल 75 महिलाओ को अपने - अपने क्षैत्रो में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। विशेष पुरुस्कार श्रीमती अरुणा बोरा को दिया गया ।
कार्यक्रम में सहायक संचालक सुश्री सौदामिनी शिवहरे , विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती सरोज ठाकुर, श्रीमती सेलिना मिंज एंव बडी संख्या में महिला उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अरुणा बोरा द्वारा एंव अन्त में आभार कु. भारती डाॅगी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला धार द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment