HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 8 March 2018

मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना से 9.64 गरीबों को मिले नि:शुल्क बिजली कनेक्शन

मध्यप्रदेश में सौभाग्य योजना से 9.64 गरीबों को मिले नि:शुल्क बिजली कनेक्शन

     भोपाल : गुरूवार, मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' में अब तक 9 लाख 64 हजार 383 गरीब परिवारों के घरों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। इस योजना से अक्टूबर माह तक 35 लाख गरीब परिवारों के घरों को आगामी अक्टूबर तक नि:शुल्क विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं,जिनमें वर्षो से रोशनी नहीं थी। प्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य'' के बेहतर परिणाम सामने आए हैं। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर रोशन किया जा रहा है।
    सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन के लिए पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को 20 जिलों के 15 लाख 7 हजार 20 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। कंपनी ने अब तक 2 लाख 89 हजार 921 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने 16 जिलों के 18 लाख 55 हजार 325 बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरुद्ध 4 लाख 28 हजार 349 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 15 जिलों में 7 लाख 16 हजार 189 बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख 46 हजार 113 में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
    सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है। शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क कनेक्शन दिए जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रुपए की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment