कृषि विकास राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ
पाटीदार समाज संगठन द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
पाटीदार समाज संगठन द्वारा अभिनंदन एवं सम्मान समारोह
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
धार, कुक्षी- रविवार को ग्राम निंबोल की कामधेनु गौशाला मैं पाटीदार समाज संगठन बड़वानी धार द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह संपन्न हुआ। सम्मान समारोह पूर्व धार जिले के बाकानेर में समाजजनो द्वारा मंत्री बालकृष्ण पाटीदार जी का भव्य स्वागत किया गया। मनावर में भरड़पुर इकाई , नूतन मशीनरी, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा,भाजपा किसान मोर्चा तथा जगह जगह मंच लगाकर समाजजनो द्वारा तथा नगर के एवं देदला, सिंघाना,तथा कुक्षी तहसील के लोहरी में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा एवं निसरपुर मण्डल के गणमान्य नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद ग्राम निंबोल की कामधेनु गौशाला में पाटीदार समाज संगठन जिला धार बड़वानी द्वारा माननीय बालकृष्ण पाटीदार विधायक खरगोन एवं मध्यप्रदेश शासन में श्रम कल्याण तथा कृषि विकास राज्यमंत्री बनने पर समाज द्वारा एक विशाल अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
आयोजन में क्षेत्र के पाटीदार समाज के हजारों समाज जन के साथ ही क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे सम्मान समारोह का शुभारंभ अतिथियो ने माँ अम्बिका के चित्र पर माल्यार्पण के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना सेफाली पाटीदार ने प्रस्तुत की स्वागत गीत हीरालाल पाटीदार ने प्रस्तुत किया। जिला पाटीदार संगठन, पाटीदार साख सहकारी, पाटीदार शिक्षा महासंघ, पाटीदार समाज छात्रावास संचालक समिति, सरदार पटेल युवा संगठन, पाटीदार महिला संगठन आदि द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
सम्मान समारोह में मंच पर- मुख्य अतिथि बालकृष्ण पाटीदार स्वतंत्र प्रभार श्रम एवं किसान कल्याण कृषि राज्यमंत्री, विट्ठल मामा, मोहन पाटीदार गंधवानी, जगदीश पाटीदार एग्रो, मोहन भाई भंवरिया , महेंद्र कामदार संगीता शिवराम पाटीदार (नगर पालिका अध्यक्ष मानवर), अनीता सुरेश पाटीदार (नगर पालिका उपाध्यक्ष मनावर ),रणछोड़ जिराती ,लोकेश जीराति ,महेंद्र मोतीलाल बोकक्ड ,मंजुला राकेश आवल्या,हरिओम पाटीदार,मुकेश श्रीधर पाटीदार, विकास पाटीदार, कपिल पाटीदार ,देवेन्द्र पाटीदार, राजकुमार पाटीदार ,घिसी बाईं सत्या, कुलदीप मदन एवं गौशाला प्रमुख महेंद्र जी गुप्ता उपस्थित थे साथ ही क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि देवराम पाटीदार गौशाला के प्रमुख सहदेव मुकाती एवं महेंद्र गुप्ता साथ ही पाटीदार समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मंच पर उपस्थित थे । बालकृष्ण पाटीदार तथा समाज के नवनिर्वाचित नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, जनप्रतिनिधियो का सम्मान समाज की और से सम्मान पत्र भेट किया।
कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र पाटीदार,राजकुमार पाटीदार,विजय पाटीदार,ने किया कार्यक्रम को विठ्ल मामा, संगीता पाटीदार, बालकृष्ण पाटीदार ने अपने संबोधन में की खेती को व्यवसायिक तोर पर करे किसानों के कल्याणकारी योजनाओं को बताया । संबोधित समाज द्वारा स्नेह भोज का पाटीदार धर्मशाला निंबोल में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रामेश्वर पाटीदार ननोदा हरिओम पटेल मनावर ने दी।
No comments:
Post a Comment