HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday, 8 March 2018

कानवन के समीप ट्रक से बाइक सवार भिड़े एक की मौत एक गम्भीर

कानवन के समीप न्यू आयशर चेचिस से बाइक सवार भिड़े एक की मौत एक गम्भीर

धार-कानवन, कानवन थानांतर्गत  भोइंदा फाटा खड़ीगारा के पास राजस्थानी होटल के सामने सुबह 10 बजे कम्पनी से निकलकर डिलेवरी के लिए जा रही न्यू आयशर चेचिस  से रांग साईट से आ रहे बाईक सवार ट्रक में जा घुसे घटना स्थल पर ही एक की मौत हो गई  दुसरा गंभीर अवस्था मे बदनावर हॉस्पिटल रेफ़र किया।मृतक का नाम लखन पिता मदन मालवीय 23 वर्ष  निवासी कानवन है दूसरा साथी घायल सुरेश पिता गोपाल निवासी ग्राम बोरझडी 21 वर्ष  है.सूरेश गम्भीर अवस्था मे घायल दोनों को एंबुलेंस से बदनावर ले जाया गया। यहां से सुरेश की अत्यन्त गम्भीर होने से किसी बड़े अन्य हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। दोनों मित्र इलेक्ट्रिशियन हो कर लाइट डेकोरेशन का काम करते है।सूचना मिलते ही कानवन थाना प्रभारी नरेंद्र वाजपाई ने मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुचाई.।
 मृतक लखन का पीएम कर शव परिजनों को सौपा।मृतक लखन शादी शुदा होकर डेड वर्ष का एक पुत्र है। घायल सुरेश 21 वर्ष कुंवारा है और आगामी माह अप्रेल में शादी होने वाली है परिजन शादी की तैयारियों में जुटे है इधर आज सुरेश, मोत एव जीवन के बीच लड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment