HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 2 March 2018

शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए होगा फेसिलेटर का चयन


शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए होगा फेसिलेटर का चयन

     भोपाल- स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मास्टर फेसिलेटर और फेसिलेटर्स के रूप में कार्य करने के लिए शिक्षा विभाग में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं अधिकारियों से आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। प्रदेश के शिक्षकों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने की दृष्टि से योग्य प्रशिक्षकों के चयन के लिए अपनाई जा रही इस प्रक्रिया के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा 10 मार्च तक एज्युकेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किए जा सकेंगे। संचालक, राज्य शिक्षा केन्द्र लोकेश कुमार जाटव ने इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला शैक्षिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों और सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र द्वारा निर्देशित किया है कि विभाग के सभी इच्छुक कार्यरत एवं सेवानिवृत्त व्यक्तियों को तदाशय के संबंध में सूचित कर उनसे आवेदन करवाएं। प्रशिक्षकों के चयन के लिए अपनाई जा रही इस प्रक्रिया के तहत विभाग के इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा आगामी 10 मार्च तक आॅनलाइन आवेदन के पश्चात प्राप्त आवेदनों के आधार पर राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा नीति आयोग के साथ समूह के सहयोग से मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
फेसिलेटर्स बनाए जाएंगे एसआरजी और डीआरजी
       प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा समूहों में इच्छुक व्यक्तियों का वर्गीकरण कर मार्च के मध्य में जिला स्तर पर उनका प्री टेस्ट आयोजित किया जाएगा। साथ ही प्रस्तुतीकरण (मॉक क्लास) के रूप में प्रायोगिक परीक्षण भी किया जाएगा। इन प्रक्रियाओं पश्चात पुन: जिला स्तर से अभ्यार्थियों की मेरिट सूची तैयार की जाकर राज्य को प्रेषित की जाएगी। तत्पश्चात राज्य स्तर पर साक्षात्कार एवं मॉक क्लास के आधार पर शिक्षक प्रशिक्षकों का चयन मास्टर फेसिलेटर एवं फेसिलेटर के रूप में किया जाएगा। अंतिम रुप से चयनित फेसिलेटर्स के द्वारा विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में राज्य स्रोत समूह (एसआरजी) प्रशिक्षक एवं जिला स्रोत समूह (डीआरजी) प्रशिक्षण के रूप में कार्य किया जाएगा। चयन के उपरांत समस्त फेसिलेटर्स को राज्य स्तर पर विशेषज्ञों के द्वारा अप्रैल और मई माह में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment