HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 3 March 2018

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक प्रबंधक जोशी व चैहान के सेवानिवृत होने पर भावभिनी बिदाई

नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक प्रबंधक जोशी व चैहान के सेवानिवृत होने पर भावभिनी बिदाई


संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़" 

     धार - नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक धार कैलाश  नगर शाखा के प्रबंधक अधिकारी प्रदीप जोशी (कीका भाई) एवं सोहनलाला चैहान के बैंक सेवा से सेवानिवृत होने पर क्षैत्रीय कार्यालय धार एवं सभी बैंक के प्रबंधक एवं कर्मचारियों ने धार के निजी गार्डन में कार्यक्रम कर सम्मानित कर उन्हे भावभिनी बिदाई दी गई।

बैंक क्षैत्रीय प्रबंधक आर.एम. नायगांवकर ने शाल श्रीफल से सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शाखा के प्रबंधकों ने पुष्पहारों से सम्मानित किया एवं शाखा प्रबंधक  सुरेन्द्र शर्मा, दीपक शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, संदीप गुप्ते व नरेश  जैन, प्रवीण दुबे, स्वाति  गर्ग ने प्रदीप जोशी एवं सोहनलाल चैहान के कार्यों की प्रसंशा  की। क्षैत्रीय प्रबंधक आर.एम. नायगांवकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदीप जोशी एवं सोहनलाल चैहान ने न सिर्फ कैलाश नगर शाखा को बल्कि क्षैत्रीय कार्यालय व प्रधान कार्यालय व पूरी बैंक को भारत की सर्वक्षैष्ठ क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक बनाने में सहयोग प्रदान किया। बैंक उनके द्वारा बैंक कार्यालय में किए गए कार्यो को कभी नहीं भूल सकती। प्रदीप  जोशी ने अपने उद्बोधन में बताया कि नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक ने उन्हें जीरो से हीरो बना दिया। तथा बैंक से नाम व शोहरत भी मिली। व सेवानिवृत होने के बावजुद समय-समय पर बैंक को सेवाएं देते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रधान कार्यालय से बैंक के अध्यक्ष ए.बी. विजयकुमार महाप्रबंधकद्वय श्री सिह व चैधरी एवं प्रधान कार्यालय के आर. दुबे ने भी प्रदीप जोशी एवं सोहनलाल चैहान के उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यालय का संचालन अजय तिवारी ने किया।

No comments:

Post a Comment