‘‘बदनावर विधायक कप‘‘ कबड्डी 03 व 04 मार्च को
धार- 2 मार्च 2018 जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलों में युवा उर्जा के सदुपयोग व प्रतिभागिता से सहयोग -सहकार की भावना को बल प्रदान करने के उद्देष्य से बदनावर विधनसभा क्षेंत्र स्तरीय ’’विधायक कप कबड्डी स्पर्धा’’ का आयोजन समस्त भाजपा मण्डल बदनावर के संयोजकत्व में दिनांक 03 व 04 मार्च 2018 को बस स्टेण्ड बदनावर पर किया गया हैं। स्पर्धा ओपन आयाु वर्ग पुरूष व महिला वर्ग में होगी जिसमें प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार क्रमशः आठ हजार,सात हजार व पाॅच हजार रूपए (पुरूष वर्ग) तथा छः हजार पाॅंच हजार व चार हजार रूपए (महिला वर्ग) रखा गया हैं।
इच्छुक दल सुनील मोदी व समस्त क्षेंत्र मण्डल अध्यक्ष या/श्री प्रकाष चैधरी पीटीआई शा.नदराम चैपड़ा उ.मा.वि. बदनावर से अथवा खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस कन्ट्रोल रूम में आधार कार्ड, बैंक पासबुक छायाप्रतिलिपि सहित संपर्क कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस कन्ट्रोल रूम धार (07292-234767) पर संपर्क कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment