HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 1 March 2018

केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए

केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम घटाए 

           नई दिल्ली - केंद्र सरकार ने मार्च महीने की शुरुआत में घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के रेट कम कर दिए है। साथ ही सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटाए गए हैं। इसके अलावा कॉमर्शियल इस्तेमाल में आने वाले 19 किलोग्राम के रसोई सिलेंडर के दाम में भी कटौती की गई है। बता दें कि नवंबर 2017 के बाद पहली बार रसोई गैस की कीमतों में कटौती करने का ऐलान किया गया है। फिलहाल दिल्ली में सब्सिडी वाले 14.2 किलो ग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 439.09 रुपये है। वहीं, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 689 रुपए है।
          सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में भी 2.5 रुपए से ज्यादा की कटौती की गई है। एक मार्च से सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए राजधानी दिल्ली में 493.09 रुपए देने होंगे जबकि पहले इसके लिए 495.63 रुपए लगते थे। कोलकाता में दाम 2.53 रुपए घटकर 496.60 रुपए, मुंबई में 2.55 रुपए घटकर 490.80 रुपए और चेन्नई में 2.48 रुपए घटकर 481.21 रुपए हो गया है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 47 रुपए घटकर 689 रुपए हो गया है, इसके अलावा कोलकाता में 45.50 रुपए घटकर 711.50 रुपए, मुम्बई में 47 रुपए घटकर 661 रुपए और चेन्नई में 46.50 रुपए घटकर 699.50 रुपए हो गया है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी 77 रुपए से लेकर 80 रुपए तक की कटौती की गई है। दिल्ली में इसका दाम 78.50 रुपए घटकर 1230 रुपए, कोलताता में 77 रुपए घटकर 1270.50 रुपए, मुंबई में 79 रुपए घटकर 1181 रुपए और चेन्नई में 80 रुपए घटकर 1307 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।

No comments:

Post a Comment