सफलता की कहानी
ओंकारेश्वर उद्वहन पाईप नहर का जल प्रवाह परीक्षण शीघ्र
धार जिले को 29 हजार हेक्टेयर सिंचाई का लाभ मिलेगा
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
ओंकारेश्वर उद्वहन पाईप नहर का जल प्रवाह परीक्षण शीघ्र
धार जिले को 29 हजार हेक्टेयर सिंचाई का लाभ मिलेगा
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
धार, 01 मार्च नर्मदा घाटी की महत्वाकांक्षी ओंकारेश्वर परियोजना की उद्वहन पाईप नहर से नर्मदा जल धार जिले में प्रवेश के लिये तैयार है। कुल 125 किलोमीटर लंबी इस नहर के दूसरे चरण की पाईप लाईन प्रणाली में जल प्रवाह का परीक्षण आगामी कुछ दिनों में किया जायेगा। इस नहर से धार जिले की मनावर, धरमपुरी तथा कुक्षी तहसील के 29 हजार हेक्टेयर रकबे को नर्मदा जल मिलने लगेगा। ज्ञात हो कि ओंकारेश्वर परियोजना की दांयी मुख्य नहर से धार जिले को 30 हजार हेक्टेयर सिंचाई का लाभ पूर्व से ही मिल रहा है। इस प्रकार ओंकारेश्वर परियोजना से धार जिले में सिंचाई का रकबा 59 हजार हेक्टेयर हो जायेगा।
ओंकारेश्वर उद्वहन नहर के प्रथम चरण से खरगोन जिले में 28 हजार हेक्टेयर रकबा सिंचित हो रहा है। ज्ञात हो कि ओंकारेश्वर परियोजना की दांयी, बांयी तथा उद्वहन नहर की सम्मिलित सिंचाई क्षमता 1 लाख 46 हजार 800 हेक्टेयर है। इस क्षमता से वर्ष 2017-18 में जनवरी माह तक 1 लाख 32 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई जल उपलब्ध कराया गया है। परियोजना के सिंचाई कमाण्ड क्षेत्र में धार जिले का 73 हजार हेक्टेयर, खरगोन जिले का 73 हजार 600 हेक्टेयर तथा खण्डवा जिले का 200 हेक्टेयर रकबा सिंचित होगा। परियोजना की 520 मेगावाट स्थापित विद्युत क्षमता पर वर्ष 2007 से विद्युत उत्पादन जारी है।
No comments:
Post a Comment