HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 10 March 2018

बदनावर विधायक भवंर सिंह शेखावत ने महाविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण किया

बदनावर विधायक भवंर सिंह  शेखावत ने महाविद्यालय में स्मार्ट फोन का वितरण  किया

     बदनावर- शासकीय महाविद्यालय में सत्र् 2016-17 में प्रवेशित छात्र/छात्राओं को विधायक भवंरसिंह शेखावत द्वारा स्मार्ट फोन वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाने वाले कुल 190 छात्र/छात्रा थे। इस अवसर पर विधायक ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुवें कहा कि विद्यार्थियों को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का पूरा लाभ लेना चाहिए। साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा धार जिले में दो नवीन महाविद्यालय कानवन एंव बिड़वाल खोले जाने पर हर्ष व्यक्त किया।
    इस अवसर परभाजपा जिलाउपाध्यक्ष डाॅ.प्रहलादसिंह सोलंकी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रजेन्द्र भट्ट, विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल एवं पंकज ठाकुर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.सुभाष जैन ने किया एवं आभार अनिल मादावत माना।

No comments:

Post a Comment