महेंद्र सिंह चाचू बना का अपने क्षेत्र में सघन दौरा
संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
बदनावर - सहकारी समिति संदला के कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायतें संदला तिलगारा करणपुरा जाबड़ा बोरदा बोरदी रूपाखेड़ा छायन लीली खेड़ी चन्दवाडिया में आज शनिवार से लगातार पांच दिनो तक इन पंचायतों में आदरणीय जिला सहकारी बैंक के संचालक व मेला एव तीर्थस्थान विकास प्राधिकरण प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय महेंद्र सिंह चाचूबना (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) इन क्षेत्रों प्रवास पर रहकर भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए किसान हित कार्यों को किसानों की बैठक लेकर घर-घर जाकर अपने सहकारिता के मित्रों के साथ समस्त ग्रामीणों से रूबरू होंगे।।
बदनावर - सहकारी समिति संदला के कार्य क्षेत्र की ग्राम पंचायतें संदला तिलगारा करणपुरा जाबड़ा बोरदा बोरदी रूपाखेड़ा छायन लीली खेड़ी चन्दवाडिया में आज शनिवार से लगातार पांच दिनो तक इन पंचायतों में आदरणीय जिला सहकारी बैंक के संचालक व मेला एव तीर्थस्थान विकास प्राधिकरण प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय महेंद्र सिंह चाचूबना (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) इन क्षेत्रों प्रवास पर रहकर भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए किसान हित कार्यों को किसानों की बैठक लेकर घर-घर जाकर अपने सहकारिता के मित्रों के साथ समस्त ग्रामीणों से रूबरू होंगे।।
आज 10 मार्च को आदिम जाति सेवा समिति संदला द्वारा आयोजित कार्यक्रम बोरदा ,बोरदी में रखा गया,उसमे माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया ओर किसान की आय को दोगुना करने व ऋण ओवर्ड्यू किसान को ब्याज माफी ओर अपना ऋण भर संस्था को भी लाभ पहुचना ओर पुनः संस्था से बिना ब्याज से ऋण से लेकर कृषि को लाभ का धंधा बनाने के बारे में बताया कार्यक्रम में मंडीअध्यक्ष अमरसिंह जी मुनिया ,बसंत जी खारोल संस्था के समस्त संचालक मंडल, संस्था साथी(सेवक)बोरदा ,बोरदी के किसान उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment