HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 13 March 2018

विधायक मनावर रंजना बघेल के नेतृत्व में 50 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह से मुलाकात की

विधायक मनावर रंजना बघेल के नेतृत्व में  50 लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने 
मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह से मुलाकात की 
  मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह से मुलाकात

 संजय शर्मा संपादक "हैलो -धार न्यूज़"
  मनावर -आज 13  मार्च को मनावर  विधायक श्रीमती  रंजना बघेल के नेतृत्व में भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से नगर पंचायत  कुक्षी, डही के अध्यक्ष-पार्षद व व्यापारी  प्रमुख सहित लगभग 50 की संख्या में जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की व अपने क्षेत्र में आ रही समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया । 
नर्मदा नदी में पानी के लगातार घटते जलस्तर से चिंतित मुकामसिंह किराड़े,अध्यक्ष नगर पंचायत कुक्षी, उपाध्यक्ष लोकेश सरदार, पार्षद यूसुफ अगवान,व डही जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल व नगर अध्यक्ष कैलाश कन्नौज ने गर्मी की शुरुआत में ही नर्मदा जल पर आश्रित डही, कुक्षी,सुसारी,मनावर सहित अन्य ग्रामों में पेयजल व्यवस्था में आ रही दिक्कतों को देखते हुए आने वाले माह अप्रेल मई जून में होने वाले जलसंकट से क्षेत्रवासियों को राहत देने के लिये ओंकारेश्वर परियोजना का पानी नर्मदा में छोड़े जाने का आग्रह किया जिससे भीषण गर्मी में भी  पेयजल व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके , साथ ही डही व कुक्षी, मनावर क्षेत्र में घोषणा अनुसार  तालाब व सड़क निर्माण की  समस्याओं का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जिसे दो चरण में पूरा करने का लिये मुख्यमंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया ।

     मनावर,कुक्षी, डही में नजूल विभाग द्वारा भू-भाटक के साथ अतिरिक्त प्रीमियम टैक्स  लगाने से इकट्ठा हए टैक्स के वसूली  नोटिस आने  व नगर पंचायत-परिषद द्वारा कुछ दुकाने सील करने से नाराज व्यापारी प्रमुख जिनमे विपिन गंगवाल,कैलाश जाटपुरिया, जेपी सेन,प्रफुल्ल जैन,दिनेश जौहरी, लिम्बा पँवार,भूपेंद्र पाटीदार सहित लगभग  25 लोगों के व्यापारी प्रतिनिधी दल ने मुख्यमंत्री से नजूल लगान माफ करने व 30 वर्ष का स्थायी पट्टा अथवा मालिकाना हक दिये जाने की मांग की ,जिसके निराकरण के लिये मुख्यमंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment