ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने लगाया पानी का प्याऊ
धार - समीप ग्राम सगवाल में चल रहे तीन दिवसीय मेले मे जन अभियान परिषद की ग्राम विकाश प्रस्फुटन समिती द्वारा पानी की प्याऊ लगाई गई जिसका शुभांरभ समिती के अध्यक्ष विनोद पटेल व सचिव आकाश सोलंकी ने किया गया समिति अध्यक्ष ने बताया की यहा प्याऊ लगाने से मेले देखने वालो को गर्मी मे ठंडा पानी मिल सकेगा इस अवसर पर उपस्थित जन अभियान के ब्लाक समन्यवयक कमल मेडा जी, चयनित नवांकुर समिती के अध्यक्ष लोधा अर्जुन हाडा भरावदा, समिति सदस्य संजय सिसोदीया, गुरू पाटीदार, विजय पाटीदार ,विजय गिरी, विजय पटेल ,आदी उपस्तीत थे
No comments:
Post a Comment