देश की बैंकों में जमा 1,300 करोड़ का कोई दावेदार नहीं
बेंगलुरु- आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंकों में ग्राहकों के धन में से सिर्फ एक लाख रुपया ही सुरक्षित है, लेकिन देश के 64 बैंकों के 3 करोड़ से अधिक खातों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार ही नहीं है। इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक के डाटा से मिली है।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिन दावेदारी वाले खातों में सबसे आगे है। वहीं 7 प्राइवेट बैंक ऐक्सिस, डीसीबी, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, इंडसइंड, कोटक महिंद्रा और यस बैंक के पास ऐसी कुल 824 करोड़ रुपए है, जिनका कोई भी दावेदार नही है। इसके अलावा 12 अन्य प्राइवेट बैंकों के पास 592 करोड़ रुपए जमा हैं। इनका भी कोई भी दावेदार नही है।
No comments:
Post a Comment