HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 25 February 2018

पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना पूरे ग्रामीण भारत मे बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिये शुरू की गई यह योजना --श्रीमती रंजना बघेल

पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम  ज्योति योजना पूरे ग्रामीण भारत मे बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिये शुरू की गई  यह  योजना --श्रीमती रंजना बघेल 

       मनावर - पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम  ज्योति योजना पूरे ग्रामीण भारत मे बिजली की आपूर्ति प्रदान करने के लिये शुरू की गई है । नवम्बर 2014 से शुरू हुई इस योजना में सरकार ने 1000 दिनों के भीतर 1 मई 2018 तक 18,452 अविद्युतीकृत गांवो को विद्युतीकरण करने का लक्ष्य रखा है । इसी कड़ी में   25 फ़रवरी  को क्षेत्रीय विधायक रंजना बघेल ने  ग्राम पंचायत लुन्हेरा [सडक] के मजरा जुलवानिया मे  विद्युत ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया ।
     कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)मनावर श्री सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री वास्केल, थाना प्रभारी संजय रावत , भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर जी पाटीदार ,मण्डल अध्यक्ष शांतिलाल पाटीदार,समीरमल जैन मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधी रामसेवक सेन,पन्नालाल पाटीदार,गोपाल पाटीदार,श्रीमती सुरमा मौर्य, मैहताब फौजी सत्यनारायण एस्के अभय कनेल,मनोज रावत, यशवंत चौहान,राहुल वास्केल, मदन भाई, मिश्रीलाल,सोहन वास्केल, मोतेसिंह , करण मण्डलोई,,टीकम डोडवे,सुमेर मण्डलोई सहित सैकडो ग्रामवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मेहताब फौजी द्वारा किया गया

No comments:

Post a Comment