पाटीदार समाज का 32वां सामूहिक विवाह समारोह ग्राम कोद में संपन्न
पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृतलाल पाटीदार द्वारा प्रत्येक जोडे को कन्यादान में एक-एक फलदार पौधा भेंट
विवाह समारोह में 33 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृतलाल पाटीदार द्वारा प्रत्येक जोडे को कन्यादान में एक-एक फलदार पौधा भेंट
विवाह समारोह में 33 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
बदनावर- ग्राम कोद (बदनावर ) पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति कोद के तत्वाधान में विगत दिनों पाटीदार समाज का 32 वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 33 जोडे परिणय बंधन में बधें। विवाह स्थल पर आर्शीवाद समारोह का आयोजन भी किया गया।
कार्यकम में मप्र पाटीदार समाज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र पाटीदार, महिला संगठन प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार, सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष राजेश पाटीदार एवं तहसील पाटीदार समाज अध्यक्ष मनोहर कामदार व सामूहिक विवाह समिति कोद अध्यक्ष दथरथ कंडारिया मंचासीन थे। प्रांताध्यक्ष महेंद्र पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में बच्चों के विवाह के दौरान किए जाने वाले खर्च में कमी की जाए। तथा बचत की गई राशी को बच्चों की शिक्षा पर व्यय करे। समाज में महिलाओं को आगे लाने पर ही वस्तु स्थिति में समाज का उत्थान होगा। श्री मती पुष्पा पाटीदार ने महिलाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सामाजिक व धार्मिक कार्य में महिलाओं को आगे आकर जिम्मेदारी निभाने का साहस दिखाना होगा। शिक्षित महिलाओ को इस और पहला कदम बढाने की आवश्कयता है। कंपनी सेकेट्री परीक्षा में 19 वां स्थान प्राप्त करने पर कु शिवानी पाटीदार को सम्मानित भी किया गया।
पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृतलाल पाटीदार द्वारा प्रत्येक जोडे को कन्यादान में एक-एक फलदार पौधा भेंटकर उसकी परवरिश करने का संकल्प दिलवाया गया,पाटीदार वर्ष 2004से अबतक वर-वधु को लगभग 32 हज़ार फलदार पौधे भेंट कर चुके है। विवाह समारोह के आचार्य पं श्याम नारायण जोशी द्वारा वेद मंत्रों से संम्पन करवाया गया । समिति सदस्यों द्वारा उपस्थित अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। संचालन उमेश गोगाजी ने किया। आभार राकेश मुकाती ने माना।
No comments:
Post a Comment