आदिवासी विकास परिषद के संभागीय सम्मेलन में चार जिलो से बडी संख्या में आए समाजजन
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते थे
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
धार- अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा इंदौर संभाग के चार जिलो का महासम्मेलन जोबट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते थे। इसमें चारों जिलों के परिषद पदाधिकारीगण , जनप्रतिनिधियों के साथ बडी संख्या में आदिवासियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों व अषिक्षा को दूर करने पर जोर देते हुए समाज में पैदा हो रहे विद्यटनकारी तत्वों से सावधान रहने की अपील भी की गई है। आदिवासियों की संस्कृति, इतिहास व जल, जंगल, जमीन तथा सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए संगठित होकर समाज को बचाना है। कभी रोज असली, नकली आदिवासी की पहचान मुष्किल हो जाएगी। इसलिए हमे सभी को जयराम जी संस्कृति को भुलना नहीं चाहिए। अलिराजपुर विधायक नागरसिंह चैहान ने कहा कि आदिवासी गांव में आदिकाल से रहता आया है जिसका कुछ लोग गलत फायदा उठा कर उन्हें गुमराह कर रहे है।
हम यदि अपना विकास चाहते है तो हमे स्वयं को आगे आना होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फग्गनसिंह कुलस्ते ने आदिवासी समाज के लिए शासन द्वारा संचालित अनेक योजनाओं पर प्रकाष डालते हुए बताया कि हमारे समाज के लिए 5 वी व 6टी अनुसूचि में अनेक प्रावधान संचालित है तथा केन्द्र सरकार ने हमारे समाज के लिए अलग मंत्रालय भी स्थापित किया है। उन्होंने स्व. दिलीपसिंह भूरिया को याद करते हुए उनके द्वारा स्थापित उनके नाम की योजना भी बताई। उन्होंने ज्ञापन के बारे में कहा है कि यहां पर अनेक संगठनों ने ज्ञापन दिया। जिसे शासन के सामने रखकर हमारे समाज के लोगो के लिए मांग रखेंगे।
कार्यक्रम को जोबट विधायक माधोसिंह डाबर ने भी संबोधित किया। मंच पर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद इंदौर संभाग अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे के साथ सभी विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण व परिषद के कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि फग्गनसिंह कुलस्ते को तीर कमान भेंट कर पुष्पमालाओं से स्वागत किया।
कार्यक्रम में परिषद के संभाग अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे , सरदारपुर विधायक वेलसिंह भूरिया, पूर्व सांसद छतरसिंह दरबार, पीएचई विभाग के सेवानिवृत्त जीएस डामोर, अलिराजपुर जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता चैहान, पूर्व विधायक व कुक्षी नगर परिषद अध्यक्ष मुकामसिंह किराडे, पूर्व विधायक मुकामसिंह निगवाल, परिषद की संभाग महामंत्री रमेष जुनापानी, परिषद की धार जिलाध्यक्ष शायदा भिडे, अलिराजपुर जिलाध्यक्ष कलमसिंह कलेष, झाबुआ जिलाध्यक्ष कल्याणसिंह डामोर, बडवानी जिलाध्यक्ष राजाराम बडोले, संभागीय सहमीडिया प्रभारी ताजू वसुनिया, संभागीय संगठन मंत्री मलसिंह मकवाना, धार जिला युवा प्रभाग अध्यक्ष मनीष डामोर, परिषद युवा प्रभार प्रदेष महामंत्री मांगीलाल वसुनिया, जिलामहामंत्री गिरधारी मंडलोई, अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष सरदार मेडा, गंधवानी तहसील अध्यक्ष केदार जामोद, कुक्षी तह. अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, जिला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चैहान, अजाक्स के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलसिंह कौचे, केरम गाडरिया, हरीसिंह जमरा, जोबट नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक चैहान, जोगडाभाई आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन आदिवासी समाज के उत्थान, बेरोजगारों के लिए भर्ती, कर्मचारियों की समस्याएं, किसानों की समस्याएं, संविदा तथा अतिथि षिक्षक की समस्याएं, पटेलों , तडवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, चैकीदारो की समस्याओं, 5 वी तथा 6 टी अनुसूचि पुनतः लागू करने की मांग आदि बिन्दुओं का ज्ञापन जोबट तहसीलदार श्री गौड साहब को सौपा गया। कार्यक्रम का संचालन परिषद अलिराजपुर जिलाध्यक्ष कलमसिंह कलेष ने किया। कार्यक्रम का आभार संभाग अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे ने माना। यह जानकारी संभाग अध्यक्ष नारायणसिंह भिडे ने दी।
No comments:
Post a Comment