HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 20 February 2018

आदिवासी बालिका दुर्गा ईमानदारी की मिशाल बनी

आदिवासी बालिका दुर्गा  ईमानदारी की मिशाल बनी 
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार

       धार - विगत दिनों पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार अपने गांव गाजनोद से पार्टी बैठक हेतु धार आए धार नगर में स्पिड ब्रेकर से गुजरते वक्त उनका स्मार्ट फ़ोन रोड पर कही गिर गया लगभग एक घंटे बाद जब उन्हें पता चला की मोबाईल कही गिर गया तो तुरंत फोन लगाया पहले तो किसी ने फोन नहीं उठाया लेकिन कुछ समय बाद फोन पर बात हुई अमृत भाई ने पूछा की तुम कहा से बोल रहे हो तो उस बालिका ने बताया की में फड़के रोड धार में रहती हु यह मोबाईल मुझे रोड किनारे पड़ा मिला फिर पाटीदार उसी छात्रा से अपना फोन लेने गर्ल्स कालेज के पास पहुंचे तो लड़की ने अपना नाम दुर्गा पिता सुरेश चंद्र ग्राम भुवादा  तहसील मनावर जिला धार बताया और महाविद्यालय धार अध्यनरत है। बातचीत से पता चला की आदिवासी छात्रा के पास अपना खुद का मोबाईल भी नहीं है और कालेज से मिलने की बात कही । 
पाटीदार ने बताया की स्मार्ट फोन से ज्यादा कीमती उसमें पांच वर्ष का  डाटा था दुर्गा की ईमानदारी को देखते हुए पार्टी कार्यालय परधार  सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बरफा ,पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार ,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष जगदीश जाट द्वारा ईमानदारी की मिशाल बनी  दुर्गा को उपहार राशि के साथ पुष्पमाला से सम्मानित किया। 

No comments:

Post a Comment