HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 24 February 2018

धामनोद में हुई हत्या का धार जिला पुलिस अधिकारियो ने किया पर्दाफास

धामनोद में हुई हत्या का धार जिला पुलिस अधिकारियो ने किया पर्दाफास 

     धार - पुलिस अधीक्षक महोदय  कुमार बीरेन्द्र कुमार सिह एवँ  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रायसिंह नरवरिया एवँ  सचिन शर्मा केकुशल नेतृत्व एवँ  एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन मे पुलिस द्वारा 24  चैनल के पत्रकार रणजीतसिह उर्फ गोल्डी पिता सुरेन्द्रसिह भाटिया उम्र 32 वर्ष निवासी 702 सर्वोदया मांगेला हाउसिंग सोसायटी जुहु वरसोवा लिंक रोड  अँधेरी वेस्ट थाना पुलिस चौकी वरसोवा मुम्बई  कि दिनांक .16,17 फरवरी की दरमियानी रात नेशनल हाईवे पर हुई मौत मे पुलिस ने अज्ञात ट्रक के विरुद्ध अप. क्र 75/2018 धारा .302 भादवि का कायम कर प्रकरण मे ट्रक को जप्त कर एवँ आरोपी को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की है ।
       घटना का विवरण इस  प्रकार है कि दिनांक 17/02/2018 को सुबह 05:00 बजे सुचना मिली थी कि नेशनल हाईवे बालाजी रेस्टोरंट  के पास  एक कार  खडी है एवँ  करीबन 25 फीट दुर एक सरदार जी का शव पडा है एवँ उसके हाथ मे कटार का कवर एवँ कटार दुर पडी है सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवँ पास के बालाजी रेस्टोरंट मे  लगे सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए साथ ही मृतक की काल डिटेल से ज्ञात हुआ कि मृतक बम्बई मे अपने विरुद्ध दर्ज प्रकरण मे फरारी काटने बाँम्बे से अपने ससुराल सागर गया  था । मृतक की पत्नि बैक आँफ बडौदा मे सिनीयर मैनजर है उनके विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज था इसलिए मृतक पिछले 01 माह से काफी तनाव मे रहता था एवँ नशा करने लगा था मृतक के ससुराल सागर मे किसी मोबाईल चोरी को लेकर मृतक व उसके साले हर्षदीप मे आपसी विवाद हुआ थाए इसके परिणामस्वरुप मृतक दिनांक 16.02.18 को सुबह 04:00 बजे सागर से चलकर भोपाल से इन्दौर के लिए निकलासोनकच्छ आष्टा के बिच एक गैरेज पर करीबन 04 घन्टे रुका एक मोबाईल भी  ले लिया साथ ही वहाँ से धामनोद थाना क्षैत्र के पलाश होटल के सामने एक टायर दुकान पर आया रात्रि 02:30 बजे आत्य़धिक शराब पीने से बाम्बे न जाकर धानी के यहाँ डिवाईडर के कट से वापस टर्न हुआ तो बाम्बे तरफ से आने वाले ट्रक के चालक से विवाद हुआ उक्त ट्रक वाले को मृतक ने  बालाजी रेस्टोरंट के पास औवर दृटेक कर कार अडाकर रोका एवँ अपनी कृपाण से ड्रायवर पर हमला किया तो अज्ञात ट्रक ड्रायवर ने इसके उपर ट्रक चढाकर भाग गया अतः अज्ञात ट्रक के  चालक के विरुद्ध धारा .302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
     विवेचना एवँ चाँच के दौरान मृतक की काल डिटेल एवँ लोकेशन के आधार पर टायर वाले एवँ बालाजी रेस्टोरंट के गार्ड एवँ प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज मे ट्रक के हुलिए के आधार पर मानपुर एराउ पिथमपुर खलघाट बदनावर महेश्वर रोड टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही फुटेज देखे गए जिसके आधार पर ट्रक क्र  घटना मे शामिल पाया गया जिसके चालक द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी ट्रक चालक के विरुद्ध धारा .302 भादवि के तहत विवेचना मे लिया गया । चुँकि शव पर एक्सिडेंट के कारण कोई ऐसी  पदरनतल  नही थी एवँ तेज गति से चलने वाले वाहन से चोट लगकर मृत्यु होना प्रतित नही हो रही थी
    बल्कि धीमी गति से मृतक के उपर वाहन चढा था ऐसा प्रतित होने की स्थिती मे घटना को एक्सिडेंट न मानते हुए वरिष्ठाधिकारियो के मार्गदर्शन मे एवँ मर्ग जाँच के परिणास्वरुप हत्या पाई जाने के  उपरांत उक्त  अपराधी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है
     मौत की गुत्थी सुलझाने मे सउनि पदमसिह भाटी  शंकरसिह मंडलोई प्रआर  महेश जाट , औमप्रकाश , प्रआर गौरेलाल शुक्ला, आर  नरेन्द्र , जितेन्द्र  , श्रीराम ,राकेश गिरफ्तार करने मे विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment