*ब्रेकिंग न्यूज*
धार के बोहरा बाखल में आग लगी
संजय शर्मा संपादक हेलो-धार
धार- राजवाडा धार के समीप बोहरा बाखल की लगभग 18 दुकानों में आग लगी गणपति मन्दिर प्रांगण के घर सहित अनेक दुकाने आग की लपेट से अनुमानित करोड़ो का भारी नुकसान बताया जा रहा है।आग आग लगने का मुख्य कारण एक कपड़े की लाँड्री में बिजली के मीटर में शाट शर्किट बताया जा रहा है।धार के बाहर बाखल में अधिकतर जो दुकानों में नुकसान हुआ है वह हार्ड वेयर एव लोहे के समान विक्रेता की है। दुकानदारो का कहना है की आग रात क़रीब 1 बजे लगी लेकिन समीप रात्रिकालीन विधुत विभग के ऑफिस सूचना देने गए तो आफिस पर ताला बंद था।अगर समय पर विभग लाईट बंद कर देता तो आग पर क़ाबू पाया जा सकता था। धार नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानीया मौके पर तुरन्त पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया साथ ही धार कलेक्टर श्रीमन् शुक्ल,पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व धार थाना प्रभारी ऐश्वर्या शास्त्री मोके परअपनी टीम के साथ पहुँचे|
धार पीथमपुर फायर ब्रिगेड की गाड़िया ने आग पर काबू किया
बड़ी संख्या में आम लोगो ने मदद के हाथ बढ़ाए
धार के बोहरा बाखल में आग लगी
संजय शर्मा संपादक हेलो-धार
धार- राजवाडा धार के समीप बोहरा बाखल की लगभग 18 दुकानों में आग लगी गणपति मन्दिर प्रांगण के घर सहित अनेक दुकाने आग की लपेट से अनुमानित करोड़ो का भारी नुकसान बताया जा रहा है।आग आग लगने का मुख्य कारण एक कपड़े की लाँड्री में बिजली के मीटर में शाट शर्किट बताया जा रहा है।धार के बाहर बाखल में अधिकतर जो दुकानों में नुकसान हुआ है वह हार्ड वेयर एव लोहे के समान विक्रेता की है। दुकानदारो का कहना है की आग रात क़रीब 1 बजे लगी लेकिन समीप रात्रिकालीन विधुत विभग के ऑफिस सूचना देने गए तो आफिस पर ताला बंद था।अगर समय पर विभग लाईट बंद कर देता तो आग पर क़ाबू पाया जा सकता था। धार नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानीया मौके पर तुरन्त पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया साथ ही धार कलेक्टर श्रीमन् शुक्ल,पुलिस अधीक्षक बिरेंद्र सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी व धार थाना प्रभारी ऐश्वर्या शास्त्री मोके परअपनी टीम के साथ पहुँचे|
धार पीथमपुर फायर ब्रिगेड की गाड़िया ने आग पर काबू किया
बड़ी संख्या में आम लोगो ने मदद के हाथ बढ़ाए
No comments:
Post a Comment