HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 24 February 2018

धार कलेक्टर द्वारा शासकीय केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

धार कलेक्टर द्वारा शासकीय  केन्द्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण
देर रात्रि तक चैपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं  

                                         
       धार, 24 फरवरी 2018 कलेक्टर  श्रीमन् शुक्ला ने शुक्रवार को तिरला विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्न्होने बीएमओं से प्रत्येक दिन की ओपीडी, उपलब्ध दवाईयों की जानकारी, स्टाक रजिस्टर, लेबर रूम, जनरल वार्ड, पैथालाजी लेब, प्रसूति सहायता रिकार्ड, जननी वाहन, कैश बुक इत्यादि का आवलोकन किया। कैश बुक अधुरी होने पर नाराजगी जताईं। उन्होने बीएमओं परिसर में बाउण्ड्रीवाल के लिए एस्टीमेंट बनाकर बाउण्ड्रीवाल बनवाने के निर्देश  दिये। उन्होने स्वास्थ केंद्र में पानी की उचित व्यवस्था रखने के लिए भी अधिकारी को निर्देशत किया। 
       इसी क्रम में कलेक्टर  शुक्ला ने ग्राम पंचायत भूतिबावडी, आगनवाडी केद्र भूतिबावडी, ग्राम भूरीमाल, ग्राम पंचायत धोला हनुमान, प्राथमिक विद्यालय धोला हनुमान, आगनवाडी केद्र संगवीकला, ग्राम पंचायत भवन उकाला, ग्राम पंचायत नीमखेडा के ग्राम खरबाडी, ग्राम कुआ, ग्राम पंचायत उकाल के ग्राम बंधावकला, ग्राम खेडी का भी औचक निरीक्षण किया तथा पाई गई कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
        निरीक्षण के दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण, कपिल धारा कूप, निर्मिल नीर का निरीक्षण किया तथा जनपद सीईओं को शौचालय निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश  दिये। उन्होने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जहाॅ-जहाॅ नए आगंनवाडी केंद्र बन रहे उनके पूर्ण होते ही आगंनवाडी केंद्र को शिफ्ट करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ग्राम भूरीमाल में आरईएएस द्वारा बनाए जा रहे तालाब का भी निरीक्षण किया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी को तालाब का निरीक्षण कर जाॅच रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने ग्राम में पौधारोपण को भी देखा और जनपद सीईओ को इनकी जानकारी भेजने के लिए निर्देषित किया। ग्राम में ही उन्होने एनआरएलएम के स्वसहायता समूह से भी चर्चा कर एनआरएलएम के अधिकारी को आवष्यक दिषा निर्देश  दिये। निरीक्षण के दौरान स्व रोजगार के तहत श्री अजय सिंह पिता हरि ने लोन से लिए ईट भट्टे को कलेक्टर श्री शुक्ला को दिखाया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि नए लक्ष्य में निर्माण कार्य में ईटे ले ओर कहा कि स्वरोजगार मे लाभांवित को प्रोत्साहित करे। 
ग्राम आडाबयडा व ग्राम लवाणी में चैपाल लगाकर सुना ग्रामीणों की समस्याएं 

         कलेक्टर  शुक्ला ने ग्राम आड़ाबयडा में चैपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्याओं को सुना। ग्रामीणो ने कलेक्टर  शुक्ला को 24 घंटें विद्युत नही मिलने, पानी की समस्या इत्यादि से अवगत कराया। उन्होने पीएचई विभाग से ग्राम में चालू हेण्डपम्प की जानकारी लें और बंद हेण्डपंप को चालू करवाने के लिए निर्देषित किया। 
विकास खंड उमरबन के ग्राम लवाडी में ग्रामीणो ने पानी की समस्या से अवगत कराया जिसे पर उन्होने जनपद सीईओं को तिरला विकासखंड में निर्मल नीर योजना को अधिक से अधिक ग्रामो से जोडने की कार्यवाही करने के लिए निर्देषित किया। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम में पषुओं में फलपका मुहपका की समस्या है। उन्होने पशु  विभाग के अधिकारी को टीकाकरण शिविर लगाने के लिए निर्देशित   किया। उन्होने मध्यान्ह भोजन में रोस्टर अनुसार माताओं को अंगनवाडी केंद्र में जाकर भोजन की गुणवत्ता को देने के लिए कहा। उन्होने ग्रामीणो से कहा कि हर घर में शौचालय अपनी सुरक्षा, सुविधा के लिए निर्माण करवाए। 
चैपाल में उप संचालक किसान कल्याण  पी एल साहू ने ग्रामीणो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व भावन्तर भुगतान योजना, कृषि विभाग से यंत्र पर दी जाने वाले अनुदान, गोबर गैस यंत्र की विस्तार से ग्रामीणो को जानकारी दी । 
         निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  रवीन्द्र कुमार चैधरी, एसडीएम  एस एन दर्रो, एसडीएम मनावर  बी एस सोलंकी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ आर सी पनिका , तहसीलदार धार शिवराम कनेश ,  कार्यपालन यंत्री  पी के खरत, जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी  अमरसिंह अजनार, उप संचालक कृषि विभाग  पी एल साहु, उप संचालक पशु  चिकित्सा डा. अनिल बरेठिया सहित अन्य जिला व विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment