HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 18 February 2018

गायत्री शक्तिपीठ धार में जिला स्तरीय संगोष्ठी सम्पन्न

 शक्तिपीठ धार में जिला स्तरीय संगोष्ठी सम्पन्न
 संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार

     धार 18 फरवरी- धार जिला मुख्यालय पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर आज रविवार को जिला स्तरीय गायत्री परिजनों की जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में गायत्री परिजनों ने भागीदारी की। वरिष्ठ परिजनों ने कनिष्ठ परिजनों को मार्गदर्शन दिया। जिला स्तरीय संगौष्ठी में नवसृजन युवा संकल्प ‘युग सृजेता’ पर विस्तृत चर्चा की गई। नागपुर के संकल्प पत्र के 20 बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां गायत्री के चित्र पर माल्यार्पण और पूजन कर उप जाॅन प्रभारी  कृष्ण शर्मा तथा सहायक प्रभारी जगदीषचन्द्र कुलमी और उज्जैन प्रभारी  मदन लाल बरान और जिला समन्वयक मोहन सिंह सिसोदिया ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ गायत्री परिजनों ने कहा कि युग सृजेता संकल्प पत्र का लक्ष्य निर्धारित करे और इसे निर्धारित लक्ष्य से दुगने प्रयास करें। परिजनों ने राष्ट्रीय खेल हाॅकी का उदाहरण देते हुए कहा कि परिजन और एक दूसरे को पास देते हुए उस गोल (लक्ष्य) को हासिल करे।  जिसके लिए नागपुर में जो संकल्प पत्र पारित किया गया है उसके आधार पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम किए जाना है

।         कार्यक्रम में प्रमुख रुप से युवाओं को मिशन में जोड़ने, युवा मंडल गठित करने, युवाओं को शांतिकुंज में संजीवनी साधना सत्र में भेजना, स्कूल, काॅलेज, अन्य संस्थाओं और एनजीओ में डिवाईन वर्कशाॅप आयोजित करना, चेतना शिविर आयोजित करना, प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना, आवासीय व्यक्तित्व विकास, शिविर, कन्या कौशल शिविर, बाल संस्कार शाला प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर, नारी जागरण कार्यशाला, गर्भसंस्कार प्रशिक्षण शिविर, दंपत्ति शिविर, पारिवारिक सम्मेलन आयोजित करना, नई बाल संस्कार शाला चलाना,  श्रीराम स्मृति उपवन, वन, पर्वत बनाने, आदर्श ग्राम बनाना, ग्राम तीर्थ योजना अंतर्गत परिव्रज्या कार्यक्रम, स्कूल-काॅलेजों में व्यसन मुक्ति कार्यक्रम चलाना, सामूहिक आदर्श विवाह, वृक्षारोपण, श्रीराम सरोवरों का निर्माण, झोला पुस्तकालय चलाना, स्वावलंबन प्रशिक्षण आयोजित करना, स्वालोकम स्वावलंबी लोक सेवी मंडल का गठन, स्वच्छता कार्यक्रम चलाना, साधना सत्र आयोजित करना, घर-घर में गायत्री यज्ञ अभियान आयोजित करना और भारतीय संस्कृत ज्ञान परीक्षा में अधिकतम छात्रों का सम्मलित करने जैसे अनेक विषयों पर चर्चा की गईं। इस अवसर पर बडी संख्या में जिले भर से आए गायत्री परिजनों ने अपने क्षेत्र में हो रहा है यज्ञ संस्कार एवं अन्य रचनात्मक कार्यों से अवगत करवाया। मनावर के श्री अरूण ने बताया कि उनके क्षेत्र में अपने सत्र में यज्ञ साधना के साथ ही पौध रोपण, जैविक षिक्षा का परीक्षण, मधुुमक्खी पालन आदि कार्याे पर भी क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। वहीं स्कूल काॅलेजों में बच्चों को यज्ञ आदि के संबंध में भी बताया जा रहा है। सरदारपुर के परिजन ने बताया कि सरदारपुर क्षेत्र के आश्रम में श्रीकृष्ण आश्रम में बच्चों को यज्ञ आदि की शिक्षा दी जा रही है।  कार्यक्रम का संचालन सरदारपुर के परिजन  दीक्षित ने किया आभार गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी  रमेश चंद्र सचान ने माना । इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिले व नगर के गायत्री परिजन उपस्थित है। 

No comments:

Post a Comment