HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 17 February 2018

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुआ नए अत्याधुनिक बीजेपी भवन का लोकार्पण

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से हुआ नए अत्याधुनिक बीजेपी भवन का लोकार्पण  
राजनीतिक दलों में बीजेपी का देश में सबसे बड़ा कार्यालय बना
11 करोड़ कार्यकताओं का यह कार्यालय है-अमित शाह

  नई दिल्ली: आज लोकार्पण समारोह के अवसर पर मंचासीन पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, भाजपा वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल यादव,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजनाथसिंह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज,सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे

 उद्घाटन स्वयं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को इसके साथ साथ 34 लास बाद बीजेपी मुख्यालय का पता 11 अशोक रोड से बदलकर 6 ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग हो जाएगा। 8000 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बने बीजेपी हेडक्वाटर का नया भवन पनमेरिक सजने के साथ साथ हाईटेक भी है बीजेपी की नई मुख्यालय में दो बिल्डिंग्स बनें हैं। पहले बिल्डिंग तीन मंजिला और दूसरा सात मंजिला इस नए मुख्यालय में 70 कमरे होंगे।
     तीन मंजिला भवन में पार्टी अध्यक्ष का कमरा, नेता लोक सभा और राज सभा का कमरा होगा साथ ही सभी महासाचिवों के कमरे भी इसी तीन मंजिला विंग में हैं इसके अलावा दो सदन में भी बनाया गया है। दोनों सभागारों में एक बैठक की क्षमता 450 और दूसरे कक्षा में बैथक क्षमता 150 लोग हैं
      इसके अलावा नए मुख्यालय में आठ कॉन्फ्रेंस हाल है जो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से लैस होगा। नई मुख्यालय को हाई टेक सुविधा से बनाया गया पूरा कैम्पस वाई फाई युक्त है इस कैम्पस में एक डिजिटल लाइब्रेरी भी है, जिसमें बीजेपी कार्यालय अधिकारी पढ़ना है। मुख्यालय में सभी प्रदेश कार्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा हुआ होगा और किसी भी समय किसी भी कार्यालय से सीधे बात कर सकते हैं।
    बिल्डिंग की सिक्योरिटी सिस्टम भी हाई टेक है। उन वाहनों के कार्यालय में प्रवेश के लिए, जिन पर आरएफ टैग लगाए गए थे। मुख्यालय के गेट स्वचालित रूप से खुलने-बंद होने वाले होते हैं सात मंझिल वाला विंग 10 हाई स्पीड लिफ्ट लगाए जाइएगे। 30 प्रतिशत हिस्से पर ईमारत खड़ी है कि बाकी 70 प्रतिशत हिस्सा हरियाली और पार्किंग के लिए छोड़ा गया है। पार्किंग के लिए ज़मीन के नीचे दो मंजिला पार्किंग की सुविधा है, जिसमें एक बार में 200 कार तक पार्क किया जा सकता है।
        नई ईमारत को कुछ इस तरह की डिजाइन की गई है कि कमरे में भरपूर रोशनी रहती है और कम से कम बिजली का उपयोग करना पड़ता है। ईमारत में बाईओ टॉयलेट लगे हैं जिसमें गंदगी को पुनसायकल किया जा सकता है। पूरे भवन की छत का उपयोग सोलर पैनल के माध्यम से बिजली बनाने के लिए किया जाएगा इसी बिजली से ईमारत की बिजली की ज़रूरत को पूरा किया जायेगा। वर्षा का पानी बेकार नहीं जाना इसके लिए वाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था भी की गई है।
       बीजेपी मुख्य डाक में आने वालों के लिए दो कैफेटेरिया हैं। जिसमें भारत का हर कोने का खाना मिल जाए, मुख्यालय के बाहर पार्टी का झंडा लगाए और अंदरूनी हिस्से में ईमारत के बीच में-बीच तिरंगा झंडा लहरायेगा। सभी बीजेपी अध्यक्षों की फोटो में मुख्यालय के साथ ही दीनदयाल उपाध्याय की बड़ी प्रतिमा भी परिसर में होगा

No comments:

Post a Comment