जय भारत मंच ने राष्ट्रीय मार्गदर्शक इन्द्रेशकुमार जी अवतरण दिवस पर दीनदयाल रसोई केंद्र जाकर जरुरतमंदो को भोजन कराया
धार -जय भारत मंच सदस्यों ने रविवार को मंच के राष्ट्रीय मार्गदर्शक परम आदरणीय इंद्रेश कुमार जी का अवतरण दिवस पर धार के दीनदयाल रसोई केंद्र जाकर जरुरतमंदो को भोजन कराया साथ ही पर्यावरण स्वछता जागरूकता का लोगो को संकल्प दिलाया इस अवसर पर जय भारत मंच संभाग अध्यक्ष श्री दीपक बिड़कर ,जय भारत मंच धार जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ,अंतिम शर्मा धामनोद ,डॉ माण्डलिक ,संजय शर्मा ,कमल दुबे पार्षद ,शैलेन्द्र बैस ,सुरेश सुनेर ,ऋतुराज शर्मा ,सुरेंद्र ठाकुर, सतीश गुप्ता ,रविंद्र पाटीदार ,गणेश पाटीदार ,जितेंद्र मारु , दिलीप सोलंकी,राजेश गुप्ता,विकास गुणे, आलोक सिंह राठौर। तरुण गावड़े।,अदि उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment