भाजपा जिला कार्यालय पर समयदानी और आजीवन सहयोग निधि को लेकर बैठक संपन्न
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
धार- 27 फरवरी 2018, जिला भाजपा कार्यालय धार पर पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तार योजना और आजीवन सहयोग निधि के विषय पर समीक्षा बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयालजी उपाध्याय, डाॅ. श्यामाप्रसादजी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के जिला प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राज बर्फा ने की । बैठक में सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल, मेला तीर्थ प्राधिकरण उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह चाचूबना, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह पवार, पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पटोदिया, श्याम नायक, संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण सिंह पटेल, आजीवन सहयोग निधि जिला प्रभारी शेखर यादव मंचासीन थे।

स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष डॉ राज बर्फा ने देते हुए कहा कि हमारे दोनों अभियानों पं. दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालीन विस्तार येाजना 11 फरवरी से 18 फरवरी एवं आजीवन सहयोग निधि के कार्यक्रम हमारी योजना अनुरूप पूरे करना है। जिन स्थानों पर अल्पकालीन विस्तार योजना पर कार्य नहीं हुआ है वह उसे बूथ स्तर तक आगामी दिनों में आवश्यक रूप से में पूर्ण करें। जिला संगठन प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी ने सभी मंडल अध्यक्षों से अभियानों की समीक्षा की तथा उन्होंने कहा कि अगर हम अपने ’’दायित्व बोध’’ के अनुरूप कार्यो का निर्वाहन करगे तो आने वाले दोनों चुनावों में हमें सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी। इसके लिए उन्होंने मंडल से प्रवास की योजना की जानकारी भी दी।
5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का जन्मदिन मंडल स्तर तक सेवा व समर्पण के रूप में मनाने की जानकारीभी दी। बैठक का संचालन जिला महामंत्री मनोज सोमानी ने किया। इस अवसर पर जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षध्महामंत्री, मोर्चा जिला अध्यक्षध्महामंत्री, प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, आजीवन सहयोग निधि प्रभारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment