सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न
बाल विवाह पर (लाईक सिस्टर्स) एवं पाॅक्सो एक्ट पर आधारित फिल्मों का प्रदर्शन किया
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
धार- 27 फरवरी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री भारती डांगी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस से अंन्तर्राष्ट्रिय महिला दिवस के मध्य सभी थाना क्षेत्रोें में महिला सम्मान-सुरक्षा-स्वरक्षा एवं जन संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार 27 फरवरी 2018 को धार तहसील की ग्राम पंचायत तुर्कबगडी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम आरंभ प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड माननीय श्रीमती सारिका गिरी शर्मा एवं श्री एस.एल सिघारें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभाग धार द्वारा देवी सरस्वती मे सम्मुख दीप प्रज्जवलीत कर किया गया, अतिथीयों का स्वागत् परिेयोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास सेवा श्रीमती अंगुर बाला भूरिया द्वारा पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया। बाल विवाह पर (लाईक सिस्टर्स) एवं पाॅक्सो एक्ट पर आधारित फिल्म कोमल जीवन, एवं महिला सुरक्षा से संबंधित डाक्यूमेन्ट्री फिल्मोें का प्रदर्शन एल.ई.डी. स्क्रीन पर किया।
कार्यक्रम मेें प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड माननीय श्रीमती सारिका गिरी शर्मा द्वारा प्रतिभागीयोे को पाॅक्सों एक्ट के प्रावधानोें से अवगत करवाया। श्री एस.एल सिघारें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पैत्रिक सम्पत्ति में महिलाओें के अधिकारोें के संबंध में जानकारी प्रदान की। विशेष आमंत्रित अतिथी दिपेन्द्र शर्मा द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया, बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती चेतना राठौर द्वारा महिलाओें एवं बालिकाओें को अपने अधिकारोें के प्रति सचेत रहने एवं सामाजिक बुराईयों से निरंतर संघर्ष करने हेतु प्रोत्साहित किया व उपस्थित बच्चों महिलाओं एवं ग्रामवासियों से नशा न करने की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम मेें पुलिस विभाग से डी.एस.पी. अनंद तिवारी, ए.एस.आई सुभाष सोलंकी, एस. आई. श्रीमती अन्जना धुर्वे ग्राम के पंच सरपंच ग्राम सचिव एवं विघालय के छात्र-छात्राएॅ एवं बड़ी संख्या में ग्राम की महिलाएॅ उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कु. भारती डाॅगी जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा एवं आभार सुबोध शोत्रिय थाना प्रभारी थाना कोतवाली धार द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment