HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 19 February 2018

धार विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा कन्या महाविद्यालय में 509 स्मार्टफोन का वितरण

धार विधायक श्रीमती वर्मा द्वारा कन्या महाविद्यालय में 509 स्मार्टफोन का वितरण
 संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार

     धार, सेमवार 19 फरवरी 2018 को शासकीय कन्या महाविद्यालय, धार में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। सत्र 2016-17 में प्रथम वर्ष में अध्ययनरत् पात्र 509 छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण होना है। इसके तहत् विधायक श्रीमती नीना विक्रम वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती अनिता म्हाले की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को स्माटफोन का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम  सत्यनारायण दर्रो विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। 
मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ. बी.आर. पाटिल ने स्मार्टफोन की उपयोगिता पर प्रकायश डाला एवं एसडीएम दर्रो ने छात्राओं को कॅरियर के संबंध में जानकारी दी। आभार महाविद्यालय की छात्र संघ अध्यक्ष कु. सेजल यादव ने माना। कार्यक्रम का संचालन  विनोद खाकरे ने किया। यह जानकारी स्मार्टफोन वितरण प्रभारी गणेशलाल राठौड़ के द्वारा दी गई।

No comments:

Post a Comment