प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत 50 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
संजय शर्मा "संपादक हैलो-धार
धार- 23 फरवरी ,प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति की ग्राम पंचायतवार समीक्षा के उपरान्त कलेक्टर धार श्रीमन् शुक्ला द्वारा ऐसे 50 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है, जिनके क्षेत्र की ग्राम पंचायतों की प्रगति कम है । धार कलेक्टर ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन एवं सौपे गए उत्तरदायित्वों के निवर्हन में उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है।
जारी कारण बताओ सूचना पत्र में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के नियमित उपयंत्रियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही एवं संविदा उपयंत्रियों की संविदा सेवा समाप्ति का लेख कर दिनांक 28 फरवरी 2018 तक अपना प्रतिउत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है।
जिन 50 उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र दिए गए है, उनमें जनपद पंचायत बाग के भागचन्द प्रजापति, राजकुमार चैहान, सुरेश रणधावे, गणेश सिंगाार जनपद पंचायत तिरला के सुनिल करात, बी.एस. गढ़वाल, झमक लाल यादव, सौरभ जैन, गुलाबसिंह धाकड़, जनपद पंचायत नालछा के बी.एल. भवैल, मुकेश भाभर, मनीष पाटीदार, निरंजनसिंह तंवर, विरेन्द्र खाण्डे, प्रेम कौशन, बी.एस. बारिया जनपद पंचायत सरदारपुर के महेन्द्र भोयर, श्रीमती उत्कर्ष शर्मा, तुलसीराम जाटव, धनेश शुक्ला, राजेश पवैया, एम.एम. पटेल, राजेश परमार, मोरसिंह पहलावा जनपद पंचायत गंधवानी के गोविन्द उपाध्याय, महेश वास्केल, गोरूसिंह डावर, मिथुन सिसोदिया, सरदार मण्डलोई, जनपद पंचायत धरमपुरी के अजय कानपुरिया, मुकेश वर्मा, संतोष चैहान, श्रीमती मनीषा खाण्डे, जनपद पंचायत मनावर के के.के. श्रीवास्तव, एन. ठाकुर, संदीप गांगले, टी.एस. किराडिया, विजय जमरे, विलिन सोलंकी जनपद पंचायत उमरबन के प्रताप वास्केल, आर.एस. सोलंकी, आर.एल. मंदराई जनपद पंचायत डही के हबीब खान, नितिन परमार, सतीश पटेल जनपद पंचायत बदनावर के मुकेश उपाध्याय, दिलीप परमार जनपद पंचायत धार के दिलीप गुप्ता, सरदारसिंह भाबर, श्रीमती बबीता राज है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 11 फरवरी 2018 को कलेक्टर, जिला धार द्वारा उपयंत्रीवार समीक्षा कर प्रगति पर अपना सख्त रूख जाहिर कर कार्यवाही की चेतावनी दी है।
No comments:
Post a Comment