HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 23 February 2018

कढ़ी पत्ता एक औषधीय गुण है आप भी प्रयोग करें

कढ़ी पत्ता एक औषधीय गुण है आप भी प्रयोग करें

       यदि आप अपने भोजन में काढ़ी का उपयोग कर रहे हैं तो आज से ही शुरू करें। भारतीय रसोई में खाने का जायका बढ़ाने वाले कड़ी के पत्ते कितने गुणकारी हैं यह बात आज के कल के आधुनिक युग में लोगों को पता नहीं है। बाल काले रखने से लेकर मोटापा कम करना और पेट के रोगों से निजात पाने तक कढ़ी पत्ते का उपयोग किया जाता है। कढ़ी पत्ता आयुर्वेद का एक ऐसी दवा है, जिसके उपयोग से व्यक्ति को रोग मुक्त हो जाता है। आइए जानो कड़ि पत्ते की 10 औषधी गुण ...
काढ़ी पत्ता के 10 औषधीय गुण
1.यदि आप अपने बाल असमय ही सफेद और झुलते हैं तो नारियल के के तेल में कढ़ी के पत्ते को उबालने के लिए ठंडा होने पर उपयोग करें, नियमित उपयोग से आप को काले और मजबूत बाल पर अपने सिर को देख सकते हैं
2.उल्टी और अपच में कढ़ी पत्ते को नींबू के रस में चीनी लेना फायदेमंद होता है।
3.कढ़ी के पत्तों के भोजन में नियमित उपयोग से आंखों की रोशनी अच्छा रहता है। बालों के लिए काढ़ी पता रामबाण औषधि है कढ़ी पत्तों का सेवन करें या फिर उसके पाउडर बनाकर नियमित रूप् से लें।
5. किडनी की तकलीफ में कढ़ी पत्ते का उपयोग से राहत मिल सकती है।
7.आगे आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो रोज़ खाली पेट कुछ कढ़ी पत्ते चाबाने और खुद को फिट बनाओ
8. दांत और पेचिश से निजात पाने के लिए कढ़ी के पत्तों को शहद के साथ लेने से लाभ  मिलेगा।
9.  डायबिटीज को कंट्रोल में लाने के लिए रोज 10 कढी के पत्तों का सेवन करें 2 से 3 महीने तक तक।
6.बवासर की कमी के लिए कम करने के लिए कढ़ी के पत्तों को शहद के साथ लेने से आराम मिलता है।

No comments:

Post a Comment