HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Sunday 4 February 2024

अयोध्या में आहूति देगा धार जिले का रघुवंशी समाज

 अयोध्या में आहूति देगा धार जिले का रघुवंशी समाज

अयोध्या में रघुवंशी समाज का 2121 कुंडीय राम महायज्ञ 10 से 18 फरवरी तक 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल


   धार।  अपने पूर्वज भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में रघुवंशी समाज 10 से 18 फरवरी तक 2121 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन कर रहा है। राम पथ स्थित बड़ी छावनी में प्रस्तावित यज्ञ स्थल पर तैयारी शुरू हो गई हैं। इसमें धार मध्य प्रदेश समेत पूरे देश से रघुवंशी समाज के हजारों लोग शामिल होंगे।


    100 एकड़ में तैयार किए जा रहे यज्ञ स्थल पर हवन वेदियां बनाने के साथ कई कुटीर भी बनाए जा चुके हैं। हाल ही में महायज्ञ के लिए भंडार सामग्री से भरा एक ट्रक समीपस्थ गंजबासौदा से रवाना किया गया है। इसमें 200 क्विंटल हवन सामग्री है। 

    समाजसेवी हरीश रघुवंशी ने बताया कि साकेतवासी महंत कनक बिहारी दास महाराज की अयोध्या में रामलला के विराजमान होने पर 9 हजार कुंडीय राम महायज्ञ कराने की इच्छा थी। उनकी इस इच्छा को पूर्ण करने और उनकी प्रेरणा से रघुवंशी समाज ने पहल कर महायज्ञ कराने की घोषणा की। महाराजश्री का छिंदवाड़ा के पास आश्रम भी है। यज्ञ शाला तैयार करने में 80 दिन का समय लगा। काशी के विद्वान आचार्य डा. प्रेम नारायण शास्त्री व 21 अन्य पंडित यज्ञ संपन्न कराएंगे। धार जिले से अभी तक 55 से अधिक जोड़ों ने पंजीयन कराया है। 




No comments:

Post a Comment