HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 3 February 2023

ग्राम कोद में अखिल भारतीय शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ

 ग्राम कोद में अखिल भारतीय शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ

तीन दिवसीय वालीबॉल टूर्नामेंट में कई राज्यों की टीमें  भाग लेगी 

संजय शर्मा संपादक 
हैलो धार पत्रिका/ हैलो धार न्यूज़ पोर्टल

  धार/ कोद- अखिल भारतीय शूटिंग वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को ग्राम कोद तहसील बदनावर में हुआ।


   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, विशेष अतिथि महेंद्र सिंह शक्तावत,दिनेश गिरवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ,भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक लाखन सिंह नवासा, प्रसिद्ध खिलाडी श्री भास्कर जी,पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष ईश्वर कटारा, कैलाश पाटीदार, डॉ अमृत पाटीदार ,मंडल अध्यक्ष पवन डोड, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष संतोष ढ़ोलकिया,सरपंच दिनेश मकवाना,उप सरपंच संतोष पाटीदार, जनपद सदस्य प्रीतेश प्रताप सिंह राठौर, शंकर सिंह राठौर, दीपेंद्र सिंह चौहान आदि कई मंचासीन थे।


   शुक्रवार को राज्य स्तरीय टीम इंदौर ,जोबट ,रतलाम,कुक्षी खरगोन, कसरावद, धामनोद ,देवास, मंदसौर  सहित 16 टीमों ने हिस्सा लेंगे। शनिवार को अखिल भारतीय स्तर पर टूर्नामेंट होगा।

   जिसमें देश की कई नामचीन टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें ज्यादातर महाराष्ट्र की टीमें, वही मध्यप्रदेश में भोपाल व हरियाणा ,उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, गंगानगर राजस्थान, पंजाब सम्मिलित है।


   यह आयोजन बदनावर विधायक मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के द्वारा किया जा रहा है। सहयोगी संस्थान एकता क्लब, उत्तम क्लब है। वॉलीबॉल टूर्नामेंट देखने के लिए बड़ी संख्या में शुक्रवार को आसपास क्षेत्र सहित दूरदराज से लोग पहुंचे। टूर्नामेंट देर रात 11:00 बजे तक जारी रहा । टूर्नामेंट आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय अखिल भारतीय मैच में  टीमो को प्रथम पुरस्कार 41 हजार, द्वितीय पुरस्कार 31 हजार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपए रखा गया है। राज्यस्तरीय टीमो को पुरुस्कृत किया जाएगा।इस  अवसर पर दिलीप कर्नाटक, ग्राम पंचायत उप सरपंच संतोष पाटीदार बावड़ीवाला, मुकेश चावड़ा, तेजकरण ईमलीवाला,विजय वल्लावाला, खेल प्रकोष्ठ से हरीश आर्य, जगदीश ठाकुर,जीवन बैरागी,सहित कई लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment